कन्नौज: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में कन्नौज में हुए मतदान के दौरान वोट डालते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. एडीएम ने फोटो व वीडियो अपलोड करने वालों को चिन्हित कर रिटर्निंग ऑफिसर को संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं. वहीं, तकनीकी टीम लोगों को चिन्हित करने में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि अब तक करीब 16 लोग चिन्हित किए जा चुके हैं.
दरअसल, इत्रनगरी में बीते रविवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा के तीसरे चरण में मतदान संपन्न हुआ था. इस दौरान मतदान कक्ष में मोबाइल ले मनाही ता. सिर्फ पीठासीन अधिकारी को ही मोबाइल रखने की अनुमति दी गई थी. इसके बावजूद कई मतदाता अपना मोबाइल चोरी छिपे अपने साथ ले गए और वोट डालने का वीडियो व फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.
फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले को चुनाव आयोग ने संज्ञान में लिया और जिला प्रशासन को इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया, जिसके बाद जिला प्रशासन ने ऐसे लोगों को चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया है. अब तक करीब 16 लोगों को चिन्हित किया जा चुका है. चिन्हित किए गए लोगों के खिलाफ संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज की जाएगी.
यह भी पढ़ें: यूक्रेन में फंसी मथुरा की बिटिया, परिजन ने सरकार से लगाई गुहार
एडीएम गजेंद्र कुमार ने बताया कि 20 फरवरी को कन्नौज में मतदान किया गया था. इसमें कुछ मतदाताओं ने गोपनीय तरीके से मोबाइल मतदान कक्ष में लेकर गए थे. उनके द्वारा मतदान करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. भारत निर्वाचन के निर्देशों के क्रम में मतदान को गोपनीय रखने के लिए सबको बताया जाता है. मतदान को गोपनीय न रखना और उजागर करना दंडनीय अपराध है. इसमें जिनते भी ऐसे मतदाता है और जिन्होंने वोट डालते हुए वीडियो व फोटो अपलोड किए है, उनको चिन्हित किया जा रहा है. उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप