कन्नौज: जिले में श्रीमद्भावत के समापन मौके पर जलेसर घाट पर गंगा में सामग्री का विसर्जन कर लौट रहे लोगों पर जानलेवा हमला और लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर 31 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. 21 नामजद और दस अज्ञात हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. पुलिस आरोपी की तलाश में गांव में दबिश दे रही है. विसर्जन कर लौट रहे लोगों पर हुए हमले में ग्यारह लोग घायल हो गए थे.
जानिए पूरा मामला
सौरिख थाना क्षेत्र के खरगपुर गांव निवासी बृजमोहन सिंह ने गांव में ही श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन कराया था. कथा समापन के बाद में बीते शुक्रवार को ग्रामीणों के साथ सामग्री का विसर्जन करने जलेसर घाट पर आए थे. विसर्जन के बाद देर रात सभी लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर वापस घर जा रहे थे. इस दौरान ट्रैक्टर पर लगे स्पीकर पर धार्मिक भजन बज रहे थे. सभी लोग जय श्रीराम के नारे लगाने लगे, जैसे ही ट्रैक्टर गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के कटकैया गांव में पहुंचा तभी जय श्रीराम का नारा लगाने से नाराज कुछ लोगों ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला बोल दिया. साथ ही महिलाओं के साथ लूटपाट की. हमले में दो महिला समेत ग्यारह लोग घायल हो गए थे.
भागवत कथा आयोजक ने दर्ज कराई रिपोर्ट
खरगपुर गांव निवासी बृजमोहन ने गुरसहायगंज कोतवाली में रामू, माखन, धर्मेंद्र, कंहैया, रंजीत, भारत, राहुल, शिवम, जीतू, शिवसिंह, सनी, अंकित, रणजीत, अजेंद्र, शैलेंद्र, सर्वेश, सुनील सेठ, मानसिंह, रामसेवक, रोहित, अनुज के अलावा दस अज्ञात लोगों के खिलाफ लूटपाट, महिलाओं से अभद्रता और जानलेवा हमला करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
कन्नौज: विसर्जन यात्रा में शामिल लोगों पर हमले के आरोप में 31 पर FIR - विसर्जन यात्रा पर हमला
कन्नौज जिले में विसर्जन यात्रा से लौट रहे ट्रैक्टर सवार लोगों पर हमले में घायल 11 में तीन की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस 21 नामजद और 10 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गांव में दबिश दे रही है.
कन्नौज: जिले में श्रीमद्भावत के समापन मौके पर जलेसर घाट पर गंगा में सामग्री का विसर्जन कर लौट रहे लोगों पर जानलेवा हमला और लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर 31 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. 21 नामजद और दस अज्ञात हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. पुलिस आरोपी की तलाश में गांव में दबिश दे रही है. विसर्जन कर लौट रहे लोगों पर हुए हमले में ग्यारह लोग घायल हो गए थे.
जानिए पूरा मामला
सौरिख थाना क्षेत्र के खरगपुर गांव निवासी बृजमोहन सिंह ने गांव में ही श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन कराया था. कथा समापन के बाद में बीते शुक्रवार को ग्रामीणों के साथ सामग्री का विसर्जन करने जलेसर घाट पर आए थे. विसर्जन के बाद देर रात सभी लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर वापस घर जा रहे थे. इस दौरान ट्रैक्टर पर लगे स्पीकर पर धार्मिक भजन बज रहे थे. सभी लोग जय श्रीराम के नारे लगाने लगे, जैसे ही ट्रैक्टर गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के कटकैया गांव में पहुंचा तभी जय श्रीराम का नारा लगाने से नाराज कुछ लोगों ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला बोल दिया. साथ ही महिलाओं के साथ लूटपाट की. हमले में दो महिला समेत ग्यारह लोग घायल हो गए थे.
भागवत कथा आयोजक ने दर्ज कराई रिपोर्ट
खरगपुर गांव निवासी बृजमोहन ने गुरसहायगंज कोतवाली में रामू, माखन, धर्मेंद्र, कंहैया, रंजीत, भारत, राहुल, शिवम, जीतू, शिवसिंह, सनी, अंकित, रणजीत, अजेंद्र, शैलेंद्र, सर्वेश, सुनील सेठ, मानसिंह, रामसेवक, रोहित, अनुज के अलावा दस अज्ञात लोगों के खिलाफ लूटपाट, महिलाओं से अभद्रता और जानलेवा हमला करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.