ETV Bharat / state

कन्नौज: दहेज के लिए की थी हत्या, 14 महीने बाद दर्ज हुई FIR - 14 महीने बाद मुकदमा

कन्नौज पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर 14 महीने बाद विवाहिता की हत्या के मामले में भाई की तहरीर पर पति समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है.

etv bharat
कोर्ट की फटकार पर हत्या का मुकदमा दर्ज.
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 3:09 PM IST

कन्नौज: जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों ने 14 माह पहले विवाहिता को करंट देकर मौत के घाट उतार दिया था. पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई न होने पर मृतका के भाई ने कोर्ट से न्याय की गुहार लगाई थी. पुलिस ने करीब 14 माह बाद कोर्ट के आदेश पर ससुरालीजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. पुलिस ने पीड़ित भाई की तहरीर के आधार पर पति समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. अब पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

दहेज के लिए की थी हत्या
सौरिख थाना क्षेत्र के मुर्रा गांव निवासी आशीष पाल ने आरोप लगाया है कि उसकी बहन रेखा की शादी 2012 में छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के भाउलपुर गांव निवासी अजय पाल के साथ हुई थी. शादी में सामर्थ्य के हिसाब से खूब दान-दहेज दिया था, लेकिन शादी के बाद से ही पति अजय, उसकी मां ऊषा देवी, देवर सचिन दहेज में बाइक और सोने की जंजीर मांगने लगे. मांग पूरी न होने पर बहन को शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.

करंट देकर बहन की हत्या
मृतका के भाई ने कहा कि 26 सितम्बर 2019 को ससुरालीजनों ने बहन के साथ मारपीट की. इससे वह बेहोश हो गई. उसके बाद बेहोशी की हालत में ही बिजली का करंट देकर उसकी हत्या कर दी गयी. मौत के बाद हत्या का शक न हो इसके लिए सभी को करंट से मौत होने की बात बताई गयी थी.

पोस्टमार्टम में शरीर पर मिले चोट के निशान

मृतका के भाई आशीष ने कहा कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था. इसमें बहन के शरीर पर चोट के निशान और करंट से मौत होने की बात सामने आई थी. पुलिस ने घटना के करीब 14 माह बाद कोर्ट के आदेश पर आरोपी ससुरालीजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर टीम जांच पड़ताल में जुट गई है.

कन्नौज: जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों ने 14 माह पहले विवाहिता को करंट देकर मौत के घाट उतार दिया था. पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई न होने पर मृतका के भाई ने कोर्ट से न्याय की गुहार लगाई थी. पुलिस ने करीब 14 माह बाद कोर्ट के आदेश पर ससुरालीजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. पुलिस ने पीड़ित भाई की तहरीर के आधार पर पति समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. अब पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

दहेज के लिए की थी हत्या
सौरिख थाना क्षेत्र के मुर्रा गांव निवासी आशीष पाल ने आरोप लगाया है कि उसकी बहन रेखा की शादी 2012 में छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के भाउलपुर गांव निवासी अजय पाल के साथ हुई थी. शादी में सामर्थ्य के हिसाब से खूब दान-दहेज दिया था, लेकिन शादी के बाद से ही पति अजय, उसकी मां ऊषा देवी, देवर सचिन दहेज में बाइक और सोने की जंजीर मांगने लगे. मांग पूरी न होने पर बहन को शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.

करंट देकर बहन की हत्या
मृतका के भाई ने कहा कि 26 सितम्बर 2019 को ससुरालीजनों ने बहन के साथ मारपीट की. इससे वह बेहोश हो गई. उसके बाद बेहोशी की हालत में ही बिजली का करंट देकर उसकी हत्या कर दी गयी. मौत के बाद हत्या का शक न हो इसके लिए सभी को करंट से मौत होने की बात बताई गयी थी.

पोस्टमार्टम में शरीर पर मिले चोट के निशान

मृतका के भाई आशीष ने कहा कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था. इसमें बहन के शरीर पर चोट के निशान और करंट से मौत होने की बात सामने आई थी. पुलिस ने घटना के करीब 14 माह बाद कोर्ट के आदेश पर आरोपी ससुरालीजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर टीम जांच पड़ताल में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.