कन्नौज: जिले में निर्वाचन कार्य में लापरवाही करना इंटर कॉलेज के प्रवक्ता और वन रक्षक को मंहगा पड़ गया. सहायक निर्वाचन अधिकारी का नियुक्ति आदेश न लेने पर एडीएम ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिए हैं. एडीएम ने यह निर्देश जिला लेखा अधिकारी और उमर्दा ब्लॉक के निर्वाचन अधिकारी को दिए हैं. वहीं एडीएम की कार्रवाई से कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल, गुरसहायगंज कस्बा स्थित गोमती देवी आदर्श इंटर कॉलेज के प्रवक्ता राम प्रकाश को सहायक निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है. प्रवक्ता की ड्यूटी जलालाबाद ब्लॉक की न्याय पंचायत जसोदा में लगाई गई थी, लेकिन प्रवक्ता ने नामांकन से पहले नियुक्ति आदेश नहीं लिया और न ही किसी प्रकार की सूचना दी. निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर एडीएम गजेंद्र सिंह ने प्रवक्ता रामप्रकाश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश निर्वाचन अधिकारी जलालाबाद सतेंद्र कुमार को दिए हैं.
इसी प्रकार वन रक्षक राज कुमार पांडेय को सहायक निर्वाचन अधिकारी बनाकर उमर्दा ब्लॉक के वार्ड संख्या 26 से 38 तक नामांकन और अन्य निर्वाचन प्रक्रिया में ड्यूटी लगाई गई थी, लेकिन राजकुमार न तो ब्लॉक पहुंचे और न ही नियुक्ति आदेश लिया. वहीं किसी प्रकार की सूचना भी नहीं दी. इस पर एडीएम ने उमर्दा ब्लॉक के लेखा परीक्षा अधिकारी उमाशंकर को राजकुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं.
इसे भी पढ़ें:- इतना सोना पहनकर पत्नी का नामांकन कराने पहुंचा पति