ETV Bharat / state

फर्जी अंकपत्र लगाकर नौकरी करने वाले तीन शिक्षकों पर रिपोर्ट दर्ज - तीन बर्खास्त शिक्षकों पर रिपोर्ट दर्ज

यूपी के कन्नौज जिले में फर्जी अंकपत्र लगाकर नौकरी करने वाले तीन शिक्षकों पर खंड शिक्षा अधिकारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी.

etv bharat
तीन बर्खास्त शिक्षकों पर रिपोर्ट दर्ज
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 7:55 PM IST

कन्नौज: बीएड के फर्जी अंकपत्र लगाकर नौकरी करने वाले शिक्षकों पर विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. कोर्ट के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी ने दो महिलाओं सहित तीन शिक्षकों पर फर्जी अंकपत्र लगाकर नौकरी करने के मामले में सौरिख थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है. तीनों शिक्षक फर्जी अंकपत्र लगाने के मामले में पहले से ही बर्खास्त चल रहे थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी.

इसे भी पढ़ें- जमीन हेराफेरी मामले में राजस्वकर्मी की 5.30 करोड़ की संपत्ति कुर्क



यह है पूरा मामला

हाईकोर्ट की सख्ती के बावजूद शिक्षा विभाग में कई शिक्षक फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी कर रहे हैं. शिक्षा विभाग ने फर्जी प्रमाण पत्रों पर नौकरी करने वाले शिक्षकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. जिले के सौरिख ब्लॉक में अलग-अलग विद्यालयों में तीन शिक्षक बीएड के फर्जी अंकपत्र लगाकर नौकरी कर रहे थे. जांच में मामला सही पाए जाने पर तीनों शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया था. अब विभाग ने तीनों शिक्षकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.

तीनों शिक्षकों के फर्जी पाए गए थे अंकपत्र

शनिवार को खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने सौरिख ब्लॉक के डडौना गांव स्थित जूनियर प्राथमिक विद्यालय में तैनात सुनील कुमार, बीबीपुर प्राथमिक विद्यालय में तैनात पिंकी और सलेमपुर प्राथमिक विद्यालय में तैनात सुमन के खिलाफ सौरिख थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है. कहा है कि न्यायालय के आदेश पर एसआईटी जांच में तीनों शिक्षकों के बीएड के अंकपत्र फर्जी पाए गए थे. तीनों फर्जी अंकपत्र लगाकर वर्षों से शिक्षा विभाग में नौकरी कर रहे थे. पुलिस को तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है. थाना प्रभारी पूनम अवस्थी ने बताया कि दो महिला सहित तीन शिक्षकों के खिलाफ फर्जी अंकपत्र लगाकर नौकरी करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

कन्नौज: बीएड के फर्जी अंकपत्र लगाकर नौकरी करने वाले शिक्षकों पर विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. कोर्ट के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी ने दो महिलाओं सहित तीन शिक्षकों पर फर्जी अंकपत्र लगाकर नौकरी करने के मामले में सौरिख थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है. तीनों शिक्षक फर्जी अंकपत्र लगाने के मामले में पहले से ही बर्खास्त चल रहे थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी.

इसे भी पढ़ें- जमीन हेराफेरी मामले में राजस्वकर्मी की 5.30 करोड़ की संपत्ति कुर्क



यह है पूरा मामला

हाईकोर्ट की सख्ती के बावजूद शिक्षा विभाग में कई शिक्षक फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी कर रहे हैं. शिक्षा विभाग ने फर्जी प्रमाण पत्रों पर नौकरी करने वाले शिक्षकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. जिले के सौरिख ब्लॉक में अलग-अलग विद्यालयों में तीन शिक्षक बीएड के फर्जी अंकपत्र लगाकर नौकरी कर रहे थे. जांच में मामला सही पाए जाने पर तीनों शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया था. अब विभाग ने तीनों शिक्षकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.

तीनों शिक्षकों के फर्जी पाए गए थे अंकपत्र

शनिवार को खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने सौरिख ब्लॉक के डडौना गांव स्थित जूनियर प्राथमिक विद्यालय में तैनात सुनील कुमार, बीबीपुर प्राथमिक विद्यालय में तैनात पिंकी और सलेमपुर प्राथमिक विद्यालय में तैनात सुमन के खिलाफ सौरिख थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है. कहा है कि न्यायालय के आदेश पर एसआईटी जांच में तीनों शिक्षकों के बीएड के अंकपत्र फर्जी पाए गए थे. तीनों फर्जी अंकपत्र लगाकर वर्षों से शिक्षा विभाग में नौकरी कर रहे थे. पुलिस को तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है. थाना प्रभारी पूनम अवस्थी ने बताया कि दो महिला सहित तीन शिक्षकों के खिलाफ फर्जी अंकपत्र लगाकर नौकरी करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.