ETV Bharat / state

कन्नौज: दो पक्षों के बीच चले जमकर लाठी-डंडे, 9 लोग गिरफ्तार - कन्नौज पुलिस

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. जिसके बाद पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

दो पक्षों के बीच चले लाठी-डंडे
दो पक्षों के बीच चले लाठी-डंडे
author img

By

Published : May 4, 2020, 6:06 PM IST

कन्नौज: जिले में जमीन की कब्जेदारी को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर लाठियां चल गईं, जिसमें दोनों पक्षों से करीब 6 लोग घायल हो गए. मौके पर हुई मारपीट का एक वीडियों भी वायरल हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें पूरा मामला-

कन्नौज जिले के थाना तालग्राम क्षेत्र के असेह गांव में एक पुराने जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. मामूली बात से शुरू हुआ मामला इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर लाठियां चलने लगी, जिसमें दोनों पक्षों से करीब 6 लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों का मेडिकल कराकर मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही दोनों पक्षों से करीब 9 लोगों को गिरफ्तार कर, मामले की कार्रवाई में जुट गयी है.

यह जमीन की कब्जेदारी को लेकर दो पक्षों में जो असेह गांव थाना तालग्राम में पड़ता है, उसमें विवाद के बाद मारपीट हुई और इसमें दोनों पक्षों से तीन-तीन लोग घायल हैं और इसमें कई लोग शामिल थे. जिसमें दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा लिखा गया है और उनका मेडिकल कराया जा रहा है. मारपीट में शामिल नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है और सभी के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है.

- विनोद कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक

कन्नौज: जिले में जमीन की कब्जेदारी को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर लाठियां चल गईं, जिसमें दोनों पक्षों से करीब 6 लोग घायल हो गए. मौके पर हुई मारपीट का एक वीडियों भी वायरल हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें पूरा मामला-

कन्नौज जिले के थाना तालग्राम क्षेत्र के असेह गांव में एक पुराने जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. मामूली बात से शुरू हुआ मामला इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर लाठियां चलने लगी, जिसमें दोनों पक्षों से करीब 6 लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों का मेडिकल कराकर मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही दोनों पक्षों से करीब 9 लोगों को गिरफ्तार कर, मामले की कार्रवाई में जुट गयी है.

यह जमीन की कब्जेदारी को लेकर दो पक्षों में जो असेह गांव थाना तालग्राम में पड़ता है, उसमें विवाद के बाद मारपीट हुई और इसमें दोनों पक्षों से तीन-तीन लोग घायल हैं और इसमें कई लोग शामिल थे. जिसमें दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा लिखा गया है और उनका मेडिकल कराया जा रहा है. मारपीट में शामिल नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है और सभी के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है.

- विनोद कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.