कन्नौज: जिले के मानीमऊ पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव टेरामल्लू में सोमवार को कोरोना की जांच को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे, चाकू और तलवार चलीं. इस घटना में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए हैं. मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी नागेंद्र पाठक फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस को देखकर झगड़ा कर रहे लोग, वहां से भाग गए. गांव में तनाव को देखते हुए फोर्स तैनात की गई है.
वहीं सोमवार की सुबह जब गांव के युवक अपने खेतों की तरफ गए, तो बाहर से आए युवकों ने उन पर फिर से हमला कर दिया. इस घटना से गुस्साए दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे, चाकू और तलवार चली. इस घटना में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए. दोनों पक्षों की तरफ से सदर कोतवाली में तहरीर दी गई है.