कन्नौज: जिले में पुरानी रंजिश में दो पक्षों में शनिवार को लाठी-डंडे से जमकर मारपीट हुई, जिससें एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. घायलों ने इंदरगढ़ कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं दोनों पक्षों में हुई मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र की है.
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अगौस गांव निवासी अजय कुमार बीते शनिवार की शाम अपने जीजा को छोड़ने बाइक से तिर्वा गया था. वापस घर लौटते समय गांव के मुनेश, सुरेश, रवि, अमन, राकेश ने पुरानी रंजिश में गाली गलौज करते हुए उसे रोक लिया. जानकारी होने अजय का बड़ा भाई ब्रजकिशोर और मां सुशीला भी मौके पर पहुंच गई. इस दौरान विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों में लाठी-डंडे व ईंट पत्थर चलने लगे. मारपीट में अजय, उसका भाई और मांग गंभीर रूप से घायल हो गई.
बढ़ने पर दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडा व ईंट पत्थर चले. मारपीट में अजय, उसका बड़ा भाई ब्रजकिशोर व मां सुशीला देवी गंभीर रूप से कोतवाली प्रभारी विमलेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. घायलों को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है.
एक दिन पहले भी हुई थी मारपीट
पीड़ित के भाई विकास ने बताया कि एक दिन पहले शुक्रवार को बारात के दौरान सामान ले जाते समय दूसरे पक्ष ने गाली गलौच करते हुए मारपीट की थी. लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत करा दिया था. उसके बाद फिर भाई व मां पर हमला कर घायल कर दिया.