कन्नौज: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के डाक बंगला मोहल्ला में मामूली विवाद पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. दोनों पक्षों में जमकर ईंट पत्थर और लाठी-डंडा चले. मारपीट में दोनों पक्षों से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों पक्षों ने कोतवाली में पहुंचकर एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमला करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
यह है पूरा मामला
सदर कोतवाली के सरायमीरा चौकी क्षेत्र के डाक बंगला मोहल्ला में गुरुवार को मामूली विवाद को लेकर मंयक दीक्षित का पड़ोस के ही रहने वाले संदीप शुक्ला के साथ विवाद हो गया. गाली गलौज के साथ ही विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी-डंडे और ईंट पत्थर चलने लगे. इससे मोहल्ला में भगदड़ मच गई. मारपीट में एक पक्ष से मयंक दीक्षित और उसकी पत्नी पूजा गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं दूसरे पक्ष से संदीप शुक्ला और रिषी शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों पक्षों ने सदर कोतवाली पहुंचकर एक दूसरे खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
एक दूसरे पर लगाया मारपीट का आरोप
पहले पक्ष से मयंक दीक्षित ने दी तहरीर में कहा है कि गुरुवार की सुबह वह मंदिर जा रहा था. तभी घर के बाहर खड़े ऋषि शुक्ला गाली गलौज करने लगा. विरोध करने पर उसके पिता रामचंद्र शुक्ला, सोनू, ऋषि और मुनी शुक्ला ने लाठी-डंडों से हमला बोल दिया. इस बीच चीख पुकार सुनकर बचाने आई मयंक की पत्नी पूजा के साथ भी मारपीट की गई. वहीं दूसरे पक्ष की ओर से ऋषि शुक्ला ने अपनी तहरीर में कहा है कि वह घर के बाहर खड़ा था. तभी मयंक दीक्षित पुरानी रंजिश में गाली गलौज करने लगा. मना करने पर उसने मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान जब उसका भाई भाई संदीप उसे बचाने आया तो आरोपियों ने उसे भी पीटा. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.