कन्नौजः छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के हीरालाल बीएन इंटर कॉलेज के पास किसी बात को लेकर छात्रों के दो गुटों में विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर छात्रों के दोनों गुटों में जमकर लात-घूंसे व बेल्ट चली. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मारपीट किस वजह से हुई थी. इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच की बात कह रही है. ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
दरअसल, शनिवार को छिबरामऊ कस्बा स्थित हीरालाल बीएन इंटर कॉलेज के कुछ छात्र कक्षा 12 का प्रवेश पत्र और लास्ट होम एग्जामिनेशन के पेपर देकर कॉलेज से बाहर निकले थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर छात्रों के दूसरे गुट से विवाद हो गया. देखते ही देखते ही छात्रों के गुटों में कॉलेज के बाहर मारपीट शुरू हो गई. दोनों ओर से छात्रों ने एक दूसरे को लात-घूंसे, बेल्ट व प्लास्टिक के पाइप मारना शुरू कर दिया. छात्रों ने भागकर अपनी जान बचाई. अचानक शुरू हुई मारपीट से बाजार में हड़कंप मच गया. मारपीट के दौरान वहां खड़े किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
वायरल वीडियो को लेकर हीरालाल बीएन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने बताया कि छात्रों के दो गुटों के बीच हुई मारपीट की जानकारी नहीं है. उनके संज्ञान में ऐसा कोई भी मामला नहीं आया है. छिबरामऊ थाना प्रभारी संतोष कुशवाहा ने बताया कि छात्रों के बीच हुई मारपीट के वायरल वीडियो की जानकारी नहीं है. मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है तो उसकी जांच की जाएगी.