कन्नौज: जिले भर में मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला सिपाहियों ने जागरुकता रैली निकाली. रैली के दौरान नारी सशक्तिकरण के तहत सशक्त व स्वावलंबी बनाने की शपथ दिलाई गई. जिला मुख्यालय पर एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बोर्डिंग ग्राउंड से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली पूरे शहर से होते हुए विनोद दीक्षित अस्पताल परिसर में खत्म हुई. इस दौरान महिला हेल्प लाइन नंबर 1091, 1090, पुलिस कंट्रोल 112, चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 समेत अन्य जानकारियां दी गई.
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही मिशन शक्ति अभियान के तहत शनिवार को बोर्डिंग ग्राउंड में उपस्थित महिला पुलिसकर्मियों को सशक्त व स्वावलंबी बनने की शपथ दिलाई गई. इसके बाद एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. रैली बोर्डिंग ग्राउंड से शुरू होकर लाखन तिराहा होते हुए विनोद दीक्षित अस्पताल परिसर में समाप्त हुई.
इस दौरान महिला पुलिसकर्मियों ने महिलाओं व बालिकाओं को नारी सशक्तिकरण, नारी सुरक्षा, नारी सम्मान के प्रति माइक व बैनर प्रदर्शित कर जागरूक किया. साथ ही महिलाओं को सशक्त एवं स्वावलंबी बनने के लिए जागरूक करते हुए सरकार द्वारा चलाए जा रहे हेल्पलाइन नंबर 1090, पुलिस कंट्रोल रूम 112, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, सीएम हेल्पलाइन नंबर 1076, 181 और सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत कराया.