ETV Bharat / state

कन्नौज: अगवा बेटी को खोजने के लिए थाने के चक्कर काट रहा पिता

यूपी के कन्नौज जिले में एक पिता 15 दिनों से अपनी अगवा बेटी की तलाश कर रहा है. पिता का कहना है कि बेटी के अपहरण के मामले में पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. वहीं पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है.

6 अगस्त को हुआ युवती का अपहरण.
6 अगस्त को हुआ युवती का अपहरण.
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 2:54 PM IST

कन्नौज: जिले में एक पिता थाने के चक्कर लगा रहा है. पिता का आरोप है कि युवती को गांव के ही कुछ दबंगों ने 6 अगस्त को अगवा कर लिया था. बेटी को ढूंढने के लिए पिता थाने के चक्कर काट रहा है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.

मामला कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहद्दीनगर गांव का है. 10 अगस्त को असलम की बेटी का विवाह होना था. आरोप है कि 6 अगस्त को गांव के चार दबंगों ने उसे अगवा कर लिया. बेटी अगवा होने के बाद पीड़ित पिता थाने में शिकायत लेकर पहुंचा, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.

6 अगस्त को हुआ युवती का अपहरण.

पिता का आरोप है कि कई घंटे गुजर जाने के बाद बेटी के अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया था. पिता का आरोप है कि नामजद अभियुक्तों को पुलिस ने हिरासत में लिया लेकिन उसके बाद छोड़ दिया गया. उसकी बेटी 6 अगस्त से लापता है. उसे न तो बेटी की कोई खबर मिली है और न ही आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई हुई है.

पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है. एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह का कहना है कि मामला अपहरण का हो सकता है या हो सकता है कि लड़की अपनी मर्जी से घर छोड़कर गई हो. असलियत लड़की के मिलने के बाद ही सामने आएगी.

कन्नौज: जिले में एक पिता थाने के चक्कर लगा रहा है. पिता का आरोप है कि युवती को गांव के ही कुछ दबंगों ने 6 अगस्त को अगवा कर लिया था. बेटी को ढूंढने के लिए पिता थाने के चक्कर काट रहा है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.

मामला कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहद्दीनगर गांव का है. 10 अगस्त को असलम की बेटी का विवाह होना था. आरोप है कि 6 अगस्त को गांव के चार दबंगों ने उसे अगवा कर लिया. बेटी अगवा होने के बाद पीड़ित पिता थाने में शिकायत लेकर पहुंचा, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.

6 अगस्त को हुआ युवती का अपहरण.

पिता का आरोप है कि कई घंटे गुजर जाने के बाद बेटी के अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया था. पिता का आरोप है कि नामजद अभियुक्तों को पुलिस ने हिरासत में लिया लेकिन उसके बाद छोड़ दिया गया. उसकी बेटी 6 अगस्त से लापता है. उसे न तो बेटी की कोई खबर मिली है और न ही आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई हुई है.

पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है. एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह का कहना है कि मामला अपहरण का हो सकता है या हो सकता है कि लड़की अपनी मर्जी से घर छोड़कर गई हो. असलियत लड़की के मिलने के बाद ही सामने आएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.