कन्नौजः सदर कोतवाली क्षेत्र के मोचीपुर गांव निवासी एक बुजुर्ग ने अपने बेटों के आए दिन घरेलू विवाद से तंग आकर ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि सोमवार की देर शाम मृतक के बेटों के बीच विवाद हुआ था. जिसमें बड़े बेटे ने डाई पीकर जान देने का प्रयास किया था. जिसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बेटों के बीच आए दिन होने वाले आपसी विवाद को लेकर मृतक परेशान रहता था.
यह भी पढ़ें- आचार संहिता उल्लंघनः घर पर हजारों समर्थक जुटाने पर इमरान मसूद के खिलाफ रिपोर्ट...
जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली के मानीमऊ चौकी क्षेत्र मोचीपुर गांव निवासी रवींद्र नाथ मिश्रा (58) के तीन पुत्र गोविंद, श्याम व अमित मिश्रा हैं. ग्रामीणों के मुताबिक तीनों भाईयों में छोटी-छोटी बात को लेकर आपस में घरेलू विवाद होता रहता है. बीते सोमवार की देर शाम किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया. विवाद होने से नाराज बड़े पुत्र गोविंद ने डाई पीकर जान देने का प्रयास किया. हालत बिगड़ने पर पिता रविंद्र नाथ मिश्रा व अन्य परिजन आनन फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां इलाज के बाद परिजन बेटे को घर ले आए.
बेटों के आए दिन के घरेलू विवाद से परेशान पिता ने मंगलवार को कानपुर से कन्नौज की ओर आ रही ट्रेन कानपुर फर्रुखाबाद एक्सप्रेस के सामने कूदकर अपनी जान दे दी. घटना के बाद लोको पायलट ने रेलवे पुलिस व स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी. घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही परिजन व पुलिस मौके पर पहुंच गये. शव को देख परिवार में चीख पुकार मच गई. हालाकिं घरेलू विवाद को लेकर परिजनों ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप