कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर उज्जैना गांव के सामने तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि मां व पिकअप सवार समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां दो की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. पुलिस ने दोनों शवों को मॉच्यूर्री में रखवा दिया. बताया जा रहा है कि पिता-पुत्र गंगा घाट जा रहे थे.
शनिवार को सौरिख थाना क्षेत्र के एरोह गांव निवासी दाफेदार (50) अपने पुत्र राहुल (25) व पत्नी कांती देवी (47) के साथ बाइक से महादेवी गंगाघाट पर फूल चढ़ाने जा रहे थे. जैसे ही वह बाइक लेकर सदर कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड स्थित बहादुरपुर उज्जैना गांव पहुंचे, सामने कानपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी. टक्कर के बाद पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कांती देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं. वहीं, पिकअप पलटने से उसमें बैठे मैनपुरी जनपद के भोगांव निवासी मुकेश (25), कानपुर जनपद के मदनापुर गांव निवासी चंद्र गुप्ता (35) गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. कांती व चंद्र गुप्ता की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
मृतक के भाई दिवारी लाल ने बताया कि उसके पिता अशर्फीलाल का दो माह पहले निधन हो गया था. वो लोग गंगा घाट पर फूल चढ़ाने जा रहे थे. मौत की खबर से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
लोडर और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, पिता-पुत्र की मौत - कन्नौज सड़क हादसा
कन्नौज में सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई. वहीं, तीन लोग हादसे में घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया.
कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर उज्जैना गांव के सामने तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि मां व पिकअप सवार समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां दो की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. पुलिस ने दोनों शवों को मॉच्यूर्री में रखवा दिया. बताया जा रहा है कि पिता-पुत्र गंगा घाट जा रहे थे.
शनिवार को सौरिख थाना क्षेत्र के एरोह गांव निवासी दाफेदार (50) अपने पुत्र राहुल (25) व पत्नी कांती देवी (47) के साथ बाइक से महादेवी गंगाघाट पर फूल चढ़ाने जा रहे थे. जैसे ही वह बाइक लेकर सदर कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड स्थित बहादुरपुर उज्जैना गांव पहुंचे, सामने कानपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी. टक्कर के बाद पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कांती देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं. वहीं, पिकअप पलटने से उसमें बैठे मैनपुरी जनपद के भोगांव निवासी मुकेश (25), कानपुर जनपद के मदनापुर गांव निवासी चंद्र गुप्ता (35) गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. कांती व चंद्र गुप्ता की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
मृतक के भाई दिवारी लाल ने बताया कि उसके पिता अशर्फीलाल का दो माह पहले निधन हो गया था. वो लोग गंगा घाट पर फूल चढ़ाने जा रहे थे. मौत की खबर से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.