कन्नौजः कोल्ड स्टोर मालिकों द्वारा कोल्ड और वारदाना भाड़ा के मूल्यों पर वृद्धि करने पर भारतीय किसान यूनियन (जनशक्ति) ने विरोध जताया है. कार्यकर्ताओं ने डीएम को ज्ञापन देकर भाड़ा को कम कराए जाने की मांग की है. कहा है कि मंहगाई ने पहले ही किसानों की कमर तोड़ रखी है. अब कोल्ड और वारदाना भाड़ा में हुई वृद्धि किसानों पर अतिरिक्त बोझ डाल रहा है. बढ़े कोल्ड स्टोरेज के भाड़े को वापस न लेने पर कोल्ड स्टोर के बाहर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है.
यह है पूरा मामला
शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति के जिलाध्यक्ष राज यादव उर्फ संदीप की अगुवाई में प्रदेश महासचिव अर्शजहां, कानपुर मंडल अध्यक्ष शीशराम यादव, जिला सचिव अवधेश सिंह, अजवीर सिंह, राजीव कुमार, सोनू दिवाकर, शीलू यादव, बबलू कुशवाहा, जितेंद्र कुमार पाल समेत कई कार्यकर्ताओं ने कोल्ड स्टोर मालिकों द्वारा बढ़ाए गए कोल्ड और वारदाना भाड़ा को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. बाद में डीएम राकेश कुमार मिश्रा को ज्ञापन सौंपा.
यह भी पढ़ेंः-देश में बिक रही दिल की नकली दवा, दिल्ली से लेकर यूपी तक अलर्ट
किसानों ने कहा कि पिछले साल 130 रुपये कोल्ड भाड़ा और वारदाना के 25 रुपये लिए जाते थे, लेकिन इस साल कोल्ड मालिकों ने भाड़ा बढ़ाकर 150 रुपये और वारदाना का 35 रुपये कर दिया है. कहा कि सिर्फ छिबरामऊ में कोल्ड मालिकों ने भाड़ा में वृद्धि नहीं की है. यहां पर पिछले साल के हिसाब से ही भाड़ा लिया जा रहा है, जबकि जिले के अन्य स्थानों पर कोल्ड के भाड़ा में वृद्धि कर दी गई है. पदाधिकारियों ने डीएम से बढ़े हुए दामों का कम कराए जाने की मांग की है.
मांग पूरी न होने पर धरना की चेतावनी
भारतीय किसान यूनियन (जनशक्ति) के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि उनकी मांग पूरी न हुई तो दाम बढ़ाने वाले कोल्ड स्टोरों के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे. पदाधिकारियों ने 12 फरवरी तक बढ़े दामों को वापस करने का समय दिया है.