कन्नौज: जिला अस्पताल परिसर में बने महिला विंग में स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही के चलते नवजात ने दम तोड़ दिया. नवजात की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा काटा. आरोप है कि जब नवजात की हालत बिगड़ने पर नर्स के पास पहुंचे तो उसने दूसरे वार्ड में दिखाने की बात कहकर टरका दिया. जब तक परिजन बच्चे को एसएनसीयू वार्ड में लेकर पहुंचे उसने दम तोड़ दिया. मौके पर पहुंचे सीएमएस ने परिजनों को शांत कराया. सीएमएस ने मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
सदर कोतवाली क्षेत्र के सरायमीरा मोहल्ला निवासी रितिक गुप्ता की पत्नी काजल को प्रसव पीड़ा होने पर बीते गुरूवार जिला अस्पताल के महिला विंग में भर्ती कराया था. देर शाम प्रसूता ने एक बच्चे को जन्म दिया. जन्म के कुछ देर बाद ही नवजात ने दम तोड़ दिया. बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया.
प्रसूता के ससुर जय नारायण गुप्ता ने बताया कि उनकी बहू को 1 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शाम के समय बहू ने बच्चे को जन्म दिया. डिलीवरी के बाद जच्चा-बच्चा स्वस्थ्य थे. बताया कि बच्चा दूध भी पी रहा था और रो भी रहा था. जिसके बाद दोनों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया. इसके बाद बताया गया कि बच्चे ने मूवमेंट करना बंद कर दिया. जिसके बाद वह नर्स के पास गए लेकिन वह अपनी टेबिल पर मौजूद नहीं थी. उसके केबिन का दरवाजा खटखटाया तो नर्स ने दूसरे वार्ड में दिखाने की बात कहकर टरका दिया. उसके बाद बच्चे को एसएनसीयू वार्ड में लेकर पहुंचे. जहां उसने दम तोड़ दिया.
नवजात की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा मचाना शुरू किया. हंगामें की खबर मिलते ही सीएमएस डॉ. शक्ति बसु मौके पर पहुंचे. उन्होंने परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया. कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद परिजन शांत हुए. सीएमएस ने बताया कि शिकायत है कि बच्चा सीरियस हो गया था. आरोप है कि नर्स आई नहीं. जब तक बच्चे को एसएनसीयू वार्ड में पहुंचाया गया तब तक उसकी मौत हो गई. फिलहाल मामले की जांच कराकर लापरवाही बरतने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई कराई जाएगी.
इसे भी पढे़ं- नवजात की मौत पर हंगामा, प्रसूता को ऐसे छोड़कर भागा डॉक्टर