कन्नौज: सोशल मीडिया पर एक युवक ने बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक का फर्जी वीडियो पोस्ट कर दिया. मामले की जानकारी होते ही भाजपा कार्यकर्ता आग-बबूला हो गए. संगठन के वरिष्ठ नेताओं के निर्देश पर आईटी सेल के जिलाध्यक्ष ने कोतवाली पहुंचकर युवक के खिलाफ तहरीर दी है. तहरीर में कहा गया है कि सांसद का फर्जी वीडियो डालकर छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, फुरकान खान नाम से सोशल मीडिया पर बने एकाउंट से एक युवक ने सांसद सुब्रत पाठक का फर्जी वीडियो पोस्ट कर दिया. वीडियो वायरल होते ही भाजपा कार्यकर्ता हरकत में आ गए. आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. बताया जा रहा है कि संगठन के वरिष्ठ नेताओं के निर्देश पर भाजपा आईटी सेल के जिलाध्यक्ष अभिषेक पांडेय ने सदर कोतवाली पहुंचकर युवक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है. आरोप है कि फर्जी वीडियो अपने एकाउंट से पोस्ट कर सांसद की छवि व प्रतिष्ठा धूमिल करने का प्रयास किया है, जबकि वीडियो सांसद से जुड़ा नहीं है.
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर जांच शुरू कर दी है. कोतवाली प्रभारी विकास राय ने बताया कि युवक के खिलाफ शिकायत मिली है. मामले की जांच की जा रही है. युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने वाला युवक उन्नाव का रहने वाला है.