कन्नौजः छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर चौकी में मारपीट की शिकायत करना एक बुजुर्ग को महंगा पड़ गया. शिकायत करने गए बुजुर्ग की चौकी में तैनात पुलिसकर्मी ने गाली गलौज करते हुए पिटाई कर दी. पीड़ित ने सीओ दफ्तर पहुंचकर पुलिस कर्मी की शिकायत की है. पीड़ित ने पुलिस कर्मी पर नशे की हालत में मारपीट करने का आरोप लगाया है. सीओ ने मामले की जांच करवाकर कार्रवाई की आश्वासन दिया है.
यह है पूरा मामला
दरअसल, छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र के अलहा गांव निवासी पंचम लाल वर्मा की बीते गुरुवार की शाम गांव के ही विमल व उसके पुत्र टीटू से मामूली बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसमें पिता-पुत्र ने बुजुर्ग की पिटाई कर दी थी. पीड़ित ने डॉयल 112 पर पुलिस को मामले की जानकारी दी थी. मौके पर पहुंची डॉयल 112 पुलिसकर्मियों ने पीड़ित को सिकंदरपुर चौकी पर जाकर शिकायत करने की सलाह दी.
पीड़ित बुजुर्ग सिकंदरपुर चौकी पर शिकायत करने पहुंचा था. आरोप है कि चौकी पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी ने नशे की हालत में उसने अभद्रता शुरू कर दी. विरोध करने पर बुजुर्ग की पिटाई कर दी. सीओ छिबरामऊ शिव कुमार थापा ने बताया कि बुजुर्ग ने दीवान द्वारा मारपीट करने का शिकायती पत्र दिया है.मामले में जांच का आदेश दिया गया है. जांच में मामला सही पाए जाने पर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.