कन्नौज: छुट्टी पर घर आए फौजी पति को शराब पीने से मना करना उसकी पत्नी को इतना महंगा पड़ा कि उसे अपनी जान गंवानी पड़ गयी. बताया जा रहा है कि फौजी पति शराब का लती है. जब भी वह छुट्टी पर घर आता था, शराब पीकर पत्नी से झगड़ा करता था. घटना वाले दिन भी पत्नी से विवाद हुआ, जिसके बाद नशे में धुत फौजी ने पत्नी को तीन गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया.
नशे में धुत फौजी बन गया कातिल
- घटना छिबरामऊ कोतवाली के सिकंदरपुर चौकी के गांव हयातनगर की है .
- देर रात पुलिस को सूचना मिली की एक फौजी ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सारे सबूत इकट्ठा किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
- बताया जा रहा है, आरोपी फौजी विनोद कुमार सिंह असम में तैनात है.
- उसकी शादी 17 साल पहले प्रतिभा से हुई थी, फौजी के दो बेटी और एक बेटा भी है.
- फौजी शराब पीने का लती था, इसको लेकर आए दिन घर पर विवाद भी हुआ करता था.
मृतका प्रतिभा के भाई ने बताया, कि विनोद सिंह शराब बहुत पीता था और जब भी वह छुट्टी पर घर आता था, पत्नी के साथ उसका विवाद जरूर होता था. कल उसको सूचना मिली की बहन को गोली मार दी है, जब वह घर पहुंचे तो उसकी बहन खून से लथपथ जमीन पर पड़ी हुई थी.
शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है.
एसएम उपाध्याय, सीओ, छिबरामऊ