ETV Bharat / state

कन्नौज: शराब पीने से मना करने पर की पत्नी के साथ हैवानियत - शराबी पति की हैवानियत

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक व्यक्ति ने शराब पीने से मना करने पर अपनी पत्नी के साथ जमकर मारपीट की. साथ ही उसके प्राइवेट पार्ट को भी नुकसान पहुंचाया. फिलहाल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

husband damage wife private part in kannauj
कन्नौज में पति ने की पत्नी के साथ हैवानियत.
author img

By

Published : Oct 4, 2020, 7:37 PM IST

कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र में एक शराबी पति की हैवानियत का मामला सामने आया है.पति ने शराब के नशे में पत्नी के साथ मारपीट की. इतना ही नहीं, शारीरिक सम्बन्ध न बनाने पर पति ने पत्नी के प्राइवेट पार्ट को भी नुकसान पहुंचाया. परिजनों ने गंभीर हालत में महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. महिला की हालत चिंताजनक बनी हुई है.

जानकारी देते सीएमएस.

सदर कोतवाली क्षेत्र के मानीमऊ चौकी क्षेत्र निवासी एक युवक शराब का आदी है. बताया जा रहा है कि शराब के नशे में यह युवक आए दिन पत्नी के साथ मारपीट करता है. बीते शनिवार की देर रात जब वह शराब के नशे में घर पहुंचा तो पत्नी उसे शराब पीने से मना करने लगी.

शराब पीने से रोकने पर नाराज पति ने पत्नी की पिटाई शुरू कर दी. जब उसका इतने से मन नहीं भरा तो वह पत्नी से जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाने की कोशिश करने लगा, जिसका पत्नी विरोध करने लगी. इस पर पति आग बबूला हो गया. हैवान पति ने पत्नी के प्राइवेट पार्ट में हाथ डाल दिया. इतना ही नहीं, पति ने हाथ डालकर अंदर के नाजुक अंगों को बाहर निकालने की भी कोशिश की. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने किसी तरह महिला को बचाया.

परिजन आनन-फानन में घायल महिला को निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां हालत बिगड़ने पर रविवार को परिजन महिला को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने घायल महिला को महिला अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही सीएमएस डॉ. शक्ति बसु मौके पर पहुंच गए. उन्होंने महिला का इलाज कर रही डॉक्टर से स्थिति के बारे में जानकारी ली.

डॉ. निधि गोयल के मुताबिक, महिला के प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोटें आई हैं. कई टांके भी लगाए गए हैं. सेक्सुअल असॉल्ट मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस जिला अस्पताल पहुंच गई. पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने आरोपी पति से पूछताछ शुरू कर दी है.

महिला के साथ सेक्सुअल असॉल्ट का मामला सामने आया है. महिला को गंभीर चोटें आई हैं. महिला का इलाज किया जा रहा है. डॉक्टरों की टीम महिला की देखरेख में जुटी है.

डॉ. शक्ति बसु, सीएमएस, जिला अस्पताल

कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र में एक शराबी पति की हैवानियत का मामला सामने आया है.पति ने शराब के नशे में पत्नी के साथ मारपीट की. इतना ही नहीं, शारीरिक सम्बन्ध न बनाने पर पति ने पत्नी के प्राइवेट पार्ट को भी नुकसान पहुंचाया. परिजनों ने गंभीर हालत में महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. महिला की हालत चिंताजनक बनी हुई है.

जानकारी देते सीएमएस.

सदर कोतवाली क्षेत्र के मानीमऊ चौकी क्षेत्र निवासी एक युवक शराब का आदी है. बताया जा रहा है कि शराब के नशे में यह युवक आए दिन पत्नी के साथ मारपीट करता है. बीते शनिवार की देर रात जब वह शराब के नशे में घर पहुंचा तो पत्नी उसे शराब पीने से मना करने लगी.

शराब पीने से रोकने पर नाराज पति ने पत्नी की पिटाई शुरू कर दी. जब उसका इतने से मन नहीं भरा तो वह पत्नी से जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाने की कोशिश करने लगा, जिसका पत्नी विरोध करने लगी. इस पर पति आग बबूला हो गया. हैवान पति ने पत्नी के प्राइवेट पार्ट में हाथ डाल दिया. इतना ही नहीं, पति ने हाथ डालकर अंदर के नाजुक अंगों को बाहर निकालने की भी कोशिश की. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने किसी तरह महिला को बचाया.

परिजन आनन-फानन में घायल महिला को निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां हालत बिगड़ने पर रविवार को परिजन महिला को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने घायल महिला को महिला अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही सीएमएस डॉ. शक्ति बसु मौके पर पहुंच गए. उन्होंने महिला का इलाज कर रही डॉक्टर से स्थिति के बारे में जानकारी ली.

डॉ. निधि गोयल के मुताबिक, महिला के प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोटें आई हैं. कई टांके भी लगाए गए हैं. सेक्सुअल असॉल्ट मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस जिला अस्पताल पहुंच गई. पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने आरोपी पति से पूछताछ शुरू कर दी है.

महिला के साथ सेक्सुअल असॉल्ट का मामला सामने आया है. महिला को गंभीर चोटें आई हैं. महिला का इलाज किया जा रहा है. डॉक्टरों की टीम महिला की देखरेख में जुटी है.

डॉ. शक्ति बसु, सीएमएस, जिला अस्पताल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.