ETV Bharat / state

पति समेत पांच पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज, जांच शुरू

कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र के गुबरिया गांव में विवाहिता की संदिग्ध मौत हो गई थी. मायके पक्ष ने अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या करने का आरोप लगाया है. विवाहिता की मां ने पति समेत पांच लोगों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.

पति समेत पांच पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज,
पति समेत पांच पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज.
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 11:17 AM IST

कन्नौज: जिले के सौरिख थाना क्षेत्र के गुबरिया गांव में विवाहिता की संदिग्ध मौत हो गई. मायके पक्ष ने अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या करने का आरोप लगाया है. विवाहिता की मां ने ससुरालीजनों पर दो लाख रुपये व कार मांगने का आरोप लगाया है. कहा है कि मांग पूरी न होने पर बेटी की हत्या कर दी. पुलिस ने सीओ के आदेश पर पति समेत पांच लोगों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. बीते मंगलवार को विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी.

यह है पूरा मामला
सौरिख थाना क्षेत्र के नगला अंगद गांव निवासी ममता देवी की पुत्री ज्योति की शादी करीब पांच साल पहले क्षेत्र के ही गुबरिया गांव निवासी प्रदीप के साथ हुई थी. मां ने सामर्थ्य के अनुसार शादी में खूब दान दहेज दिया था. लेकिन शादी में दिए दहेज से ससुरालीजन खुश नहीं हुए. पति प्रदीप, सास, जेठ रवि व सचिन और जेठानी माला अतिरिक्त दहेज में दो लाख रुपए व कार की मांग करने लगे. मांग पूरी न होने पर ज्योति को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.

मां ने दामाद समेत पांच पर दर्ज कराई रिपोर्ट
ससुरालीजनों की प्रताड़ना से तंग आकर ज्योति मायके आ गई थी. बीते मंगलवार को जेठ रवि ज्योति को घर से विदा करा ले गया था. ससुराल पहुंचते ही ज्योति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बेटी की मौत की खबर मिलते ही मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे गए. मायके पक्ष के लोगों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.

इसे भी पढ़ें-दहेज को लेकर पत्नी को चारपाई से बांधकर ससुरालियों ने लगाई आग

मृतका की मां ममता ने दामाद प्रदीप, जेठ रवि व सचिन, जेठानी माला और सास पर अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या का आरोप लगते हुए सौरिख थाना में तहरीर दी थी. शुक्रवार को सीओ शिव कुमार थापा के आदेश पर पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

कन्नौज: जिले के सौरिख थाना क्षेत्र के गुबरिया गांव में विवाहिता की संदिग्ध मौत हो गई. मायके पक्ष ने अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या करने का आरोप लगाया है. विवाहिता की मां ने ससुरालीजनों पर दो लाख रुपये व कार मांगने का आरोप लगाया है. कहा है कि मांग पूरी न होने पर बेटी की हत्या कर दी. पुलिस ने सीओ के आदेश पर पति समेत पांच लोगों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. बीते मंगलवार को विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी.

यह है पूरा मामला
सौरिख थाना क्षेत्र के नगला अंगद गांव निवासी ममता देवी की पुत्री ज्योति की शादी करीब पांच साल पहले क्षेत्र के ही गुबरिया गांव निवासी प्रदीप के साथ हुई थी. मां ने सामर्थ्य के अनुसार शादी में खूब दान दहेज दिया था. लेकिन शादी में दिए दहेज से ससुरालीजन खुश नहीं हुए. पति प्रदीप, सास, जेठ रवि व सचिन और जेठानी माला अतिरिक्त दहेज में दो लाख रुपए व कार की मांग करने लगे. मांग पूरी न होने पर ज्योति को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.

मां ने दामाद समेत पांच पर दर्ज कराई रिपोर्ट
ससुरालीजनों की प्रताड़ना से तंग आकर ज्योति मायके आ गई थी. बीते मंगलवार को जेठ रवि ज्योति को घर से विदा करा ले गया था. ससुराल पहुंचते ही ज्योति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बेटी की मौत की खबर मिलते ही मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे गए. मायके पक्ष के लोगों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.

इसे भी पढ़ें-दहेज को लेकर पत्नी को चारपाई से बांधकर ससुरालियों ने लगाई आग

मृतका की मां ममता ने दामाद प्रदीप, जेठ रवि व सचिन, जेठानी माला और सास पर अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या का आरोप लगते हुए सौरिख थाना में तहरीर दी थी. शुक्रवार को सीओ शिव कुमार थापा के आदेश पर पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.