कन्नौज: जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक यहां इलाज के लिए मरीज घंटो भटकते रहते हैं, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. आलम ये है कि ओपीडी से डॉक्टर नदारद हैं. इसके साथ ही कर्मचारी भी डॉक्टरों के आने की जानकारी नहीं दे रहे हैं.
जिला अस्पताल में इलाज के लिए आए मरीज गिरधर ने अस्पताल की अव्यवस्था से परेशान होकर अपना पर्चा फाड़ दिया. उन्होंने बताया कि हमें यहां आए 2 घंटे हो गए हैं. अस्पताल के कर्मचारी हमें सही जानकारी नहीं दे रहे हैं. डॉक्टर हमको नहीं मिले तभी गुस्से में हमने पर्चा फाड़ दिया. वहीं इलाज कराने के लिये पहुंची एक अन्य मरीज नरगिस ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ डॉक्टर अपने केबिन में बैठे रहते हैं और अंदर से लॉक कर लेते हैं, लेकिन मरीजों को नहीं देखते हैं.
कन्नौज जिला अस्पताल से डॉक्टर नदारद, भटक रहे मरीज
कन्नौज जिला अस्पताल में मरीज घंटों इलाज के लिए इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उनको इलाज नहीं मिल पा रहा है. डॉक्टरों के नदारद रहने पर मरीजों का आरोप है कि यहां पर इलाज के नाम पर सिर्फ नाकामी ही हाथ लगती है.
कन्नौज: जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक यहां इलाज के लिए मरीज घंटो भटकते रहते हैं, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. आलम ये है कि ओपीडी से डॉक्टर नदारद हैं. इसके साथ ही कर्मचारी भी डॉक्टरों के आने की जानकारी नहीं दे रहे हैं.
जिला अस्पताल में इलाज के लिए आए मरीज गिरधर ने अस्पताल की अव्यवस्था से परेशान होकर अपना पर्चा फाड़ दिया. उन्होंने बताया कि हमें यहां आए 2 घंटे हो गए हैं. अस्पताल के कर्मचारी हमें सही जानकारी नहीं दे रहे हैं. डॉक्टर हमको नहीं मिले तभी गुस्से में हमने पर्चा फाड़ दिया. वहीं इलाज कराने के लिये पहुंची एक अन्य मरीज नरगिस ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ डॉक्टर अपने केबिन में बैठे रहते हैं और अंदर से लॉक कर लेते हैं, लेकिन मरीजों को नहीं देखते हैं.