ETV Bharat / state

कन्नौज जिला अस्पताल से डॉक्टर नदारद, भटक रहे मरीज

कन्नौज जिला अस्पताल में मरीज घंटों इलाज के लिए इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उनको इलाज नहीं मिल पा रहा है. डॉक्टरों के नदारद रहने पर मरीजों का आरोप है कि यहां पर इलाज के नाम पर सिर्फ नाकामी ही हाथ लगती है.

इलाज के लिए भटक रहे मरीज
इलाज के लिए भटक रहे मरीज
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 1:08 AM IST

कन्नौज: जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक यहां इलाज के लिए मरीज घंटो भटकते रहते हैं, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. आलम ये है कि ओपीडी से डॉक्टर नदारद हैं. इसके साथ ही कर्मचारी भी डॉक्टरों के आने की जानकारी नहीं दे रहे हैं.

जिला अस्पताल में इलाज के लिए आए मरीज गिरधर ने अस्पताल की अव्यवस्था से परेशान होकर अपना पर्चा फाड़ दिया. उन्होंने बताया कि हमें यहां आए 2 घंटे हो गए हैं. अस्पताल के कर्मचारी हमें सही जानकारी नहीं दे रहे हैं. डॉक्टर हमको नहीं मिले तभी गुस्से में हमने पर्चा फाड़ दिया. वहीं इलाज कराने के लिये पहुंची एक अन्य मरीज नरगिस ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ डॉक्टर अपने केबिन में बैठे रहते हैं और अंदर से लॉक कर लेते हैं, लेकिन मरीजों को नहीं देखते हैं.

इलाज के लिए भटक रहे मरीज.
इसके बारे में जब सीएमएस शक्ति बसु से बात की तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि डॉक्टर तो हैं और कुछ डाक्टरों की कमी भी है. उन्होंने कहा कि ऐसी कोई समस्या आ रही है तो मुझ तक इसकी जानकारी दें. उनको कोई अगर परेशानी थी तो यहां जो सूचना का तंत्र बना हुआ है आई हेल्प यू में पूछना चाहिए था. मैं इस शिकायत को दिखवाऊंगा कि कैसे इसका इंतजाम किया जाए कि फीडबैक अच्छा निकलकर आए.

कन्नौज: जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक यहां इलाज के लिए मरीज घंटो भटकते रहते हैं, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. आलम ये है कि ओपीडी से डॉक्टर नदारद हैं. इसके साथ ही कर्मचारी भी डॉक्टरों के आने की जानकारी नहीं दे रहे हैं.

जिला अस्पताल में इलाज के लिए आए मरीज गिरधर ने अस्पताल की अव्यवस्था से परेशान होकर अपना पर्चा फाड़ दिया. उन्होंने बताया कि हमें यहां आए 2 घंटे हो गए हैं. अस्पताल के कर्मचारी हमें सही जानकारी नहीं दे रहे हैं. डॉक्टर हमको नहीं मिले तभी गुस्से में हमने पर्चा फाड़ दिया. वहीं इलाज कराने के लिये पहुंची एक अन्य मरीज नरगिस ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ डॉक्टर अपने केबिन में बैठे रहते हैं और अंदर से लॉक कर लेते हैं, लेकिन मरीजों को नहीं देखते हैं.

इलाज के लिए भटक रहे मरीज.
इसके बारे में जब सीएमएस शक्ति बसु से बात की तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि डॉक्टर तो हैं और कुछ डाक्टरों की कमी भी है. उन्होंने कहा कि ऐसी कोई समस्या आ रही है तो मुझ तक इसकी जानकारी दें. उनको कोई अगर परेशानी थी तो यहां जो सूचना का तंत्र बना हुआ है आई हेल्प यू में पूछना चाहिए था. मैं इस शिकायत को दिखवाऊंगा कि कैसे इसका इंतजाम किया जाए कि फीडबैक अच्छा निकलकर आए.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.