ETV Bharat / state

कन्नौजः सहकारिता चुनाव के मतदान की तैयारियों का डीएम ने लिया जायजा - कन्नौज में सहकारिता चुनाव

कन्नौज जिले में सहकारिता चुनाव के मतदान की तैयारियों को लेकर डीएम और एसपी ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान डीएम ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

etv bharat
डीएम
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 5:06 AM IST

कन्नौजः सहकारिता चुनाव के लिये प्रशासन ने कमर कस ली है. जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने रविवार को उमर्दा ब्लॉक में मतदान की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. डीएम ने मतदान केंद्रों के आसपास का रूट डायवर्जन करने के निर्देश भी दिये.

जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र और एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने रविवार को तिर्वा में सहकारिता चुनाव के मतदान की तैयारियों का जायजा लिया. उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी तिर्वा को निर्देश देते हुये अफसरों ने कहा कि मतदान हेतु स्थापित किये जाने वाले 5 बूथों पर आने वाले मतदाताओं के लिये बैरिकेडिंग कराते हुए उम्मीदवार को बूथ से कम से कम 200 मीटर दूर रखा जाए. मतदाता सूचियों के लिये गांव वार बूथ को बांटते हुए बोर्ड पर बूथ संख्या दर्ज किए जाने के लिए भी कहा.

जिलाधिकारी ने कहा कि गांधी चौराहा तिर्वा से मतदान स्थल तक वन वे रूट किया जाए और छोटे वाहनों को रूट डायवर्ट करते हुए ट्रैफिक सुगमता से निकलवाया जाए. उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में मतदान क्षेत्र में ट्रैफिक और भीड़ एकत्रित न होने पाए. उन्होंने विकास खंड उमर्दा में सुरक्षा के दृष्टिकोण से बाउंड्री के निकट बैरिकेडिंग किए जाने एवं पुलिस फोर्स तैनात किए जाने के निर्देश दिए. जीएम ने उपजिलाधिकारी तिर्वा को निर्देश दिए कि किसी भी दशा में सड़क पर ईंट-पत्थर कंकड़ आदि न हो. इसके लिए नगर पालिका की टीम लगाकर साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.