ETV Bharat / state

कन्नौज: डीएम-एसपी ने किया हॉटस्पॉट क्षेत्रों का निरीक्षण

यूपी के कन्नौज में डीएम राकेश कुमार मिश्र और एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने कोरोना संक्रमण के हॉटस्पॉट क्षेत्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और चिकित्सकों को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए.

etv bharat
हॉटस्पॉट इलाके का डीएम और एसपी ने किया निरीक्षण
author img

By

Published : May 15, 2020, 6:07 PM IST

कन्नौज: डीएम राकेश कुमार मिश्र और एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने आज जनपद के कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों और चिकित्सकों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले के हॉटस्पॉट क्षेत्रों में लोगों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित है. ऐसे में अनावश्वक रूप से घूमने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. साथ ही बाहर से आने वाले लोगों को होम क्वारंटीन किया जाए और उनकी पूरी निगरानी की जाए. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने निगारनी समितियों को भी पूरी सतर्कता से काम करने के निर्देश दिए.

etv bharat
छिबरामऊ के हॉटस्पॉट क्षेत्र का डीएम और एसपी ने किया निरीक्षण


कोतवाली प्रभारी पर डीएम ने दिखाया रोष
जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र और पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने हॉटस्पॉट घोषित डुंडवा बुजुर्ग ग्राम का भी निरीक्षण किया. इस दौरान वहां लोगों के बेधड़क आने जाने को लेकर जिलाधिकारी ने कोतवाली प्रभारी को कड़ी फटकार लगायी.

इलाके को कराएं सैनिटाइज

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान से बाहर से आये व्यक्तियों के बारे में जानकारी ली. इस दौरान ग्राम प्रधान ने बताया कि मुंबई से लगभग 28 व्यक्ति गांव में आए हैं. इनकी सूची तैयार कर मेडिकल टीम उनकी जांच कर रही है और उन्हें घरों में होम क्वारंटाइन किया गया है. जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी और मेडिकल टीम को निर्देशित किया कि वह निगरानी समिति के साथ सामंजस्य स्थापित कर घर-घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण करें और पूरे गांव को को नियमित रूप से सैनिटाइज भी कराएं.

दो व्यक्ति की पाए गए कोरोना पॉजिटिव
जिलाधिकारी ने इसके बाद तहसील छिबरामऊ के हॉटस्पॉट घोषित ग्राम कपूरपुर का भी निरीक्षण किया. इस इलाके मेंं 12 मई को दो व्यक्ति मुंबई से आये थे. जिसके बाद ग्राम प्रधान ने उन्हें गांव के बाहर ही रोककर उनकी मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य परीक्षण कराया. जिसमें दोनों व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. साथ ही उनके संपर्क में आए 8 व्यक्तियों की भी सैंपलिंग कराई जा चुकी है.


सहायक अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश
वहीं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आफताब आलम ने डीएम से शिकायत की कि, निगरानी समिति में शामिल एक सहायक अध्यापक एवं चौकीदार अपना उत्तरदायित्व नहीं निभा रहे हैं. बताए जाने पर भी अनुपस्थित रहे हैं. इस मामले पर जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से फोन पर वार्ता कर तत्काल संबंधित सहायक अध्यापक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए.

कन्नौज: डीएम राकेश कुमार मिश्र और एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने आज जनपद के कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों और चिकित्सकों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले के हॉटस्पॉट क्षेत्रों में लोगों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित है. ऐसे में अनावश्वक रूप से घूमने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. साथ ही बाहर से आने वाले लोगों को होम क्वारंटीन किया जाए और उनकी पूरी निगरानी की जाए. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने निगारनी समितियों को भी पूरी सतर्कता से काम करने के निर्देश दिए.

etv bharat
छिबरामऊ के हॉटस्पॉट क्षेत्र का डीएम और एसपी ने किया निरीक्षण


कोतवाली प्रभारी पर डीएम ने दिखाया रोष
जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र और पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने हॉटस्पॉट घोषित डुंडवा बुजुर्ग ग्राम का भी निरीक्षण किया. इस दौरान वहां लोगों के बेधड़क आने जाने को लेकर जिलाधिकारी ने कोतवाली प्रभारी को कड़ी फटकार लगायी.

इलाके को कराएं सैनिटाइज

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान से बाहर से आये व्यक्तियों के बारे में जानकारी ली. इस दौरान ग्राम प्रधान ने बताया कि मुंबई से लगभग 28 व्यक्ति गांव में आए हैं. इनकी सूची तैयार कर मेडिकल टीम उनकी जांच कर रही है और उन्हें घरों में होम क्वारंटाइन किया गया है. जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी और मेडिकल टीम को निर्देशित किया कि वह निगरानी समिति के साथ सामंजस्य स्थापित कर घर-घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण करें और पूरे गांव को को नियमित रूप से सैनिटाइज भी कराएं.

दो व्यक्ति की पाए गए कोरोना पॉजिटिव
जिलाधिकारी ने इसके बाद तहसील छिबरामऊ के हॉटस्पॉट घोषित ग्राम कपूरपुर का भी निरीक्षण किया. इस इलाके मेंं 12 मई को दो व्यक्ति मुंबई से आये थे. जिसके बाद ग्राम प्रधान ने उन्हें गांव के बाहर ही रोककर उनकी मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य परीक्षण कराया. जिसमें दोनों व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. साथ ही उनके संपर्क में आए 8 व्यक्तियों की भी सैंपलिंग कराई जा चुकी है.


सहायक अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश
वहीं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आफताब आलम ने डीएम से शिकायत की कि, निगरानी समिति में शामिल एक सहायक अध्यापक एवं चौकीदार अपना उत्तरदायित्व नहीं निभा रहे हैं. बताए जाने पर भी अनुपस्थित रहे हैं. इस मामले पर जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से फोन पर वार्ता कर तत्काल संबंधित सहायक अध्यापक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.