ETV Bharat / state

कन्नौज: लॉकडाउन के दौरान जिला जज ने जरूरतमंदों के बीच बांटी राशन सामग्री

author img

By

Published : Apr 24, 2020, 4:02 PM IST

यूपी के कन्नौज में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला जज मुशीर अहमद अब्बासी एवं सचिव प्रियंका सिंह ने गरीबों एवं जरूरतमंदों को राशन वितरित किया.

kannauj district judge news
राशन सामग्री वितरित करते जिला जज

कन्नौज: शुक्रवार को जिले के नवीन न्यायालय परिसर में जनपद न्यायाधीश मुशीर अहमद अब्बासी ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव प्रियंका सिंह के साथ आटा, आलू, चावल और दाल सहित राशन का गरीबों और जरूरतमंदों को वितरित किया.

इस अवसर पर जिला न्यायाधीश मुशीर अहमद अब्बासी ने बताया कि कोरोना संक्रमण से उत्पन्न संकट की इस घड़ी में जनपद में आवश्यकतानुसार समस्त जरूरतमंदों, गरीबों एवं मजदूरों के लिए भोजन एवं आवश्यक सेवाएं उपलब्ध किया जाना चाहिए.

जिला न्यायाधीश ने कहा कि इस कार्य में सहयोग के लिए जिले के सभी समाजसेवी संस्थाएं भी मदद कर सकती है. उन्हें इस संकट की घड़ी में अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए गरीबों की मदद करनी चाहिए.

विधिक राय और अन्य सहायता के लिए फोन कर मांगे मदद
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव प्रियंका ने बताया कि लाॅकडाउन के दौरान समाज की कोई भी महिला या बच्चे जिन्हें किसी भी प्रकार की विधिक राय या सहयोग की आवश्यकता है, वह उन्हें फोन के माध्यम से सहायता ले सकते हैं. इसके अलावा अन्य विधिक सहायता के लिए कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मोबाइल नं0- 9454923460 पर सम्पर्क कर सकते हैं.

यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में कर्मचारियों में लिपिक शरद सक्सेना, बसंतराम, शमशाद, विभू, राजेश सक्सेना व उमाकांत शुक्ला उपस्थिति रहे.

कन्नौज: शुक्रवार को जिले के नवीन न्यायालय परिसर में जनपद न्यायाधीश मुशीर अहमद अब्बासी ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव प्रियंका सिंह के साथ आटा, आलू, चावल और दाल सहित राशन का गरीबों और जरूरतमंदों को वितरित किया.

इस अवसर पर जिला न्यायाधीश मुशीर अहमद अब्बासी ने बताया कि कोरोना संक्रमण से उत्पन्न संकट की इस घड़ी में जनपद में आवश्यकतानुसार समस्त जरूरतमंदों, गरीबों एवं मजदूरों के लिए भोजन एवं आवश्यक सेवाएं उपलब्ध किया जाना चाहिए.

जिला न्यायाधीश ने कहा कि इस कार्य में सहयोग के लिए जिले के सभी समाजसेवी संस्थाएं भी मदद कर सकती है. उन्हें इस संकट की घड़ी में अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए गरीबों की मदद करनी चाहिए.

विधिक राय और अन्य सहायता के लिए फोन कर मांगे मदद
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव प्रियंका ने बताया कि लाॅकडाउन के दौरान समाज की कोई भी महिला या बच्चे जिन्हें किसी भी प्रकार की विधिक राय या सहयोग की आवश्यकता है, वह उन्हें फोन के माध्यम से सहायता ले सकते हैं. इसके अलावा अन्य विधिक सहायता के लिए कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मोबाइल नं0- 9454923460 पर सम्पर्क कर सकते हैं.

यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में कर्मचारियों में लिपिक शरद सक्सेना, बसंतराम, शमशाद, विभू, राजेश सक्सेना व उमाकांत शुक्ला उपस्थिति रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.