कन्नौज: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जहां स्वास्थ्य विभाग का एक अमला दिन-रात ड्यूटी पर डटा हुआ है. कई दिनों तक अपने घर तक नहीं जा पा रहे हैं, ताकि कोरोना को हराया जा सके. वहीं दूसरी ओर जिला अस्पताल में सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो रहा है. ऐसे में कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा लोगों के सिर पर मंडरा रहा है.
अस्पताल में लगी रहती है मरीजों की भीड़
गौरतलब है कि जिला अस्पताल में पंजीयन काउंटर से लेकर पैथोलॉजी लैब, ओपीडी, एक्स-रे कक्ष समेत प्लास्टर रूम में मरीजों की खासी भीड़ लगी रहती है. ना तो मरीज खुद सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे हैं और ना ही अस्पताल प्रबंधन पालन कराने के लिए सख्ती बरत रहा है. जबकि शासन द्वारा सख्त निर्देश है कि सोशल डिस्टेंस का पालन उस जगह पर आवश्यक रूप से कराना है, जहां भीड़ जुटती हो.
बावजूद इसके जिला अस्पताल प्रशासन इस सबसे बेखबर है. यहां का स्टाफ सोशल डिस्टेंस के बारे में पूरी तरह से अनजान दिख रहा है. यहां आने वाले मरीजों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए कोई भी कर्मचारी नियुक्त नहीं है.
वहीं जब जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ को देखकर चिकित्सक से सोशल डिस्टेंस के संबंध में मरीजों को जागरूक करने के लिए कहा गया, तो वह बगले झांकने लगे. आखिर जिस विभाग के कंधे पर इस संकट काल में जो जिम्मेदारी है, वही उस जिम्मेदारी से मुंह मोड़ रहा है, तो आमजन कैसे जागरूक हो सकेगा. ऐसे हाल में यहां कोरोना संक्रमण के फैलने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है.