कन्नौज: जिले कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए बचाव के लिए सैनिटाइजेशन का काम तेज कर दिया गया है. पिछले 24 घंटे से लगातार जिला प्रशासन सरकारी कार्यालयों के साथ-साथ प्रतिष्ठानों और सार्वजनिक स्थलों को सैनिटाइज करने में जुटा है. इस कार्य में सबसे पहले सरकारी भवनों को शामिल किया गया है.
तेजी से शुरू हुआ सैनिटाइजेशन का कार्य
जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा के आदेश पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी एमपी सिंह के नेतृत्व में टीम ने डीएम कार्यालय समेत कलक्ट्रेट परिसर को सैनिटाइज किया है. इसके बाद पुलिस कार्यालय, पुलिस लाइन, जिला अस्पताल, विनोद दीक्षित अस्पताल और लाखन तिराहे को सैनिटाइज किया गया है. साथ ही शहर के मुख्य होटलों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है.
लोगों की जांच पड़ताल के बाद ही जिले में आने दिया जाएगा
कानपुर, औरैया और हरदोई की ओर से आने वाले मार्ग पर पुलिस चौकसी बढ़ा दी है, ताकि इन मार्गो से आने वाले लोगों पर पैनी नजर रखी जा सके. बाहर से आ रहे लोगों की जांच पड़ताल के बाद ही जिले में आने दिया जाएगा. लॉकडाउन के तहत जिले की सीमाएं पूरी तरह से सील होने के साथ ही बैरियर लगाकर वाहनों की सघन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है. शहर के प्रमुख तिराहे और चौराहों से लेकर सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस मुस्तैद है.
सैनिटाइज में हाइपोसोडियम क्लोराइड का छिड़काव किया जा रहा है. एक लीटर पानी में 100 ग्राम दवा डाल कर इसका सभी जगहों पर छिड़काव किया जा रहा है.
-एम.पी. सिंह,मुख्य अग्निशमन अधिकारी