ETV Bharat / state

लॉकडाउन का कन्नौज में कड़ाई से नहीं किया जा रहा पालनः रिपोर्ट

यूपी के कन्नौज में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. लॉकडाउन के दौरान अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने प्रदेश के सभी 75 जिलों की समीक्षा कराई. जिसमें कन्नौज सहित 40 जिलों की स्थिति रिपोर्ट संतोषजनक नहीं पाई गई.

covid-19 case in kannauj
कन्नौज की स्थिति चिंताजनक
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 1:00 PM IST

Updated : May 29, 2020, 8:54 PM IST

कन्नौज: लॉकडाउन के दौरान लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या के चलते अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने प्रदेश के सभी 75 जिलों की समीक्षा कराई. इसमें जिन 40 जिलों की स्थिति असंतोषजनक पाई गई है, उसमें कन्नौज जिला भी शामिल है. अपर मुख्य सचिव गृह की समीक्षा के दौरान जिले की पुलिस टीम पर दो जगहों पर हमले का मामले सामने आए, जबकि जिले में 39 जमातियों के मिलने के बिंदु दर्शाए गए हैं.

जनपद की सीमा से लगे औरैया, इटावा और फर्रुखाबाद जिलों की स्थिति संतोषजनक पाई गई है. इसके अलावा कन्नौज जनपद के साथ ही साथ कानपुर नगर व कानपुर देहात जिलों की स्थिति भी संतोषजनक नहीं पाई गई.

कोविड-19 जैसी घातक बीमारी से बचाव के लिए अपर मुख्य सचिव गृह ने पत्र लिखकर अधिकारियों को लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए थे. कानून व्यवस्था और अन्य स्थितियों की समीक्षा करते हुए अपर मुख्य सचिव गृह ने कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए और प्रभावी कार्रवाई करने को कहा है. ऐसा माना जा रहा है कि जिन जिलों की स्थिति असंतोषजनक पाई गई है, वहां के अधिकारियों पर कार्रवाई की जा सकती है.

कन्नौज: लॉकडाउन के दौरान लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या के चलते अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने प्रदेश के सभी 75 जिलों की समीक्षा कराई. इसमें जिन 40 जिलों की स्थिति असंतोषजनक पाई गई है, उसमें कन्नौज जिला भी शामिल है. अपर मुख्य सचिव गृह की समीक्षा के दौरान जिले की पुलिस टीम पर दो जगहों पर हमले का मामले सामने आए, जबकि जिले में 39 जमातियों के मिलने के बिंदु दर्शाए गए हैं.

जनपद की सीमा से लगे औरैया, इटावा और फर्रुखाबाद जिलों की स्थिति संतोषजनक पाई गई है. इसके अलावा कन्नौज जनपद के साथ ही साथ कानपुर नगर व कानपुर देहात जिलों की स्थिति भी संतोषजनक नहीं पाई गई.

कोविड-19 जैसी घातक बीमारी से बचाव के लिए अपर मुख्य सचिव गृह ने पत्र लिखकर अधिकारियों को लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए थे. कानून व्यवस्था और अन्य स्थितियों की समीक्षा करते हुए अपर मुख्य सचिव गृह ने कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए और प्रभावी कार्रवाई करने को कहा है. ऐसा माना जा रहा है कि जिन जिलों की स्थिति असंतोषजनक पाई गई है, वहां के अधिकारियों पर कार्रवाई की जा सकती है.

Last Updated : May 29, 2020, 8:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.