ETV Bharat / state

पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट परिजनों ने शव रखकर लगाया जाम

कन्नौज जिले के तालग्राम थाना क्षेत्र में पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट मृतक किसान के परिजनों ने शव रखकर सड़क पर जाम लगा दिया. मौके पर पहुंची पुलिस की तरफ से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन मिलने पर परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया.

relatives jammed road due to unsatisfied from police action in kannauj
पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट परिजनों ने शव रखकर लगाया जाम
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 3:30 PM IST

कन्नौज : तालग्राम थाना क्षेत्र के बमरौली गांव में हुई किसान की हत्या के बाद पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट परिजनों ने शव रखकर सड़क पर जाम लगा दिया. तालग्राम-छिबरामऊ मार्ग पर शव रखकर जाम लगाने की सूचना मिलते ही सीओ सदर समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गए और कई घंटे तक नाराज लोगों को समझाने में जुटे रहे. बताया जा रहा है कि परिजन हत्या करने वाले की गिरफ्तारी कर मांग पर अड़े हैं. पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया.

परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर लगाया जाम.
यह है पूरा मामला
तालग्राम थाना क्षेत्र के बमरौली गांव निवासी घनश्याम पाठक (55) पुत्र महावीर बीते गुरुवार की रात खेत में खड़ी गेहूं की फसल की रखवाली करने गया था. रात को खेत में बनी कोठरी में सोते समय किसान की ईंट से कूचकर हत्या कर दी गई थी. शुक्रवार की सुबह बेटे रोशन ने कोठरी में पिता का खून से लथपथ शव पड़ा देखा था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी, जिसके आधार पर पुलिस ने शक के आधार पर एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया था.
मौके पर पहुंचे सीओ सदर
शनिवार को पुलिस कार्रवाई से नाराज परिजनों ने शव को तालग्राम-छिबरामऊ मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया. मामले की जानकारी मिलते ही सीओ सदर शिव प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. सीओ ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे. कई घंटे समझाने के बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए. पुलिस की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार किया गया.
किसान की कई लोगों से थी रंजिश
किसान की कई लोगों से रंजिश की बात सामने आ रही है. एक साल पहले खुजरियनपुरवा गांव निवासी वेदराम ने घनश्याम के पुत्र रोशन को बाइक से टक्कर मार दी थी, जिसमें समझौता के रुपये न मिलने पर विवाद चल रहा था. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.
साल 2012 में मृतक का एक बेटा हो गया था लापता
जानकारी के अनुसार, घनश्याम का बेटा मोनू (18) को गांव के ही गुड्डू व अनुराग पांच जून 2012 को हरियाणा में नौकरी दिलाने की बात कहकर ले गए थे. वहां से युवक लापता हो गया था. मृतक की पत्नी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसका मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है. 23 फरवरी को न्यायालय में तारीख लगी हुई है.

परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराकर अंतिम संस्कार करा दिया गया है. मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.
-शिव प्रताप सिंह, सीओ सिटी

कन्नौज : तालग्राम थाना क्षेत्र के बमरौली गांव में हुई किसान की हत्या के बाद पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट परिजनों ने शव रखकर सड़क पर जाम लगा दिया. तालग्राम-छिबरामऊ मार्ग पर शव रखकर जाम लगाने की सूचना मिलते ही सीओ सदर समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गए और कई घंटे तक नाराज लोगों को समझाने में जुटे रहे. बताया जा रहा है कि परिजन हत्या करने वाले की गिरफ्तारी कर मांग पर अड़े हैं. पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया.

परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर लगाया जाम.
यह है पूरा मामला
तालग्राम थाना क्षेत्र के बमरौली गांव निवासी घनश्याम पाठक (55) पुत्र महावीर बीते गुरुवार की रात खेत में खड़ी गेहूं की फसल की रखवाली करने गया था. रात को खेत में बनी कोठरी में सोते समय किसान की ईंट से कूचकर हत्या कर दी गई थी. शुक्रवार की सुबह बेटे रोशन ने कोठरी में पिता का खून से लथपथ शव पड़ा देखा था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी, जिसके आधार पर पुलिस ने शक के आधार पर एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया था.
मौके पर पहुंचे सीओ सदर
शनिवार को पुलिस कार्रवाई से नाराज परिजनों ने शव को तालग्राम-छिबरामऊ मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया. मामले की जानकारी मिलते ही सीओ सदर शिव प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. सीओ ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे. कई घंटे समझाने के बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए. पुलिस की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार किया गया.
किसान की कई लोगों से थी रंजिश
किसान की कई लोगों से रंजिश की बात सामने आ रही है. एक साल पहले खुजरियनपुरवा गांव निवासी वेदराम ने घनश्याम के पुत्र रोशन को बाइक से टक्कर मार दी थी, जिसमें समझौता के रुपये न मिलने पर विवाद चल रहा था. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.
साल 2012 में मृतक का एक बेटा हो गया था लापता
जानकारी के अनुसार, घनश्याम का बेटा मोनू (18) को गांव के ही गुड्डू व अनुराग पांच जून 2012 को हरियाणा में नौकरी दिलाने की बात कहकर ले गए थे. वहां से युवक लापता हो गया था. मृतक की पत्नी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसका मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है. 23 फरवरी को न्यायालय में तारीख लगी हुई है.

परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराकर अंतिम संस्कार करा दिया गया है. मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.
-शिव प्रताप सिंह, सीओ सिटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.