कन्नौजः छिबरामऊ तहसील के भगवंतपुर गांव में चल रही चकबंदी प्रक्रिया की कमियों को सुधारने की मांग करते हुए ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन किया. बाद में ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा. कहा है कि चकबंदी प्रक्रिया में उनकी सड़कों के किनारे कीमती जमीन की जगह तालाब आदि की जमीन पर चक बनाए जा रहे हैं. ग्रामीणों ने चकबंदी प्रक्रिया को दुरुस्त और कमियों को दूर करने की मांग की है. समस्या का समाधान न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
यह है पूरा मामला
गुरुवार को छिबरामऊ तहसील भगवंतपुर गांव निवासी सच्चेराम, पातीराम, सत्यदेव, अनुज कुमार, रोहित, जयपाल, मनोज कुमार, राम बिहारी, रक्षपाल, बसंत, गोपी, अशोक, प्रेमचंद, समेत 50 से ज्यादा ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे. ग्रामीणों ने गांव में चल रही चकबंदी प्रक्रिया में भ्रष्टाचार किए जाने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया. बाद में ग्रामीणों ने डीएम राकेश कुमार मिश्रा को ज्ञापन सौंपा. कहा है कि भगवंतपुर गांव में चल रही चकबंदी प्रक्रिया अनिमिताएं बरती जा रही है.
यह भी पढ़ेंः-विधानसभा के बाहर चली गोली
कीमती जमीन की जगह मिल रही तालाब की जमीन
23 किसानों को जो आकार पत्र दिया गया है उनमें कई प्रकार की त्रुटियां हैं. जबकि कुछ किसानों का रकबा दुरुस्त नहीं है. कुछ किसानों को यथा स्थान पर चक प्रदान न करके अविधिक रुप से चक प्रदान किए गए हैं. जिसमें कुछ काश्तकार ऐसे भी हैं जिनकी सड़क के किनारे की बेशकीमती भूमि पर उनका चक ना बनाकर तालाब आदि की भूमि पर चक बना दिया गया है. इससे उन्हें नुकसान हो रहा है. ग्रामीणों ने मांग की है कि चकबंदी प्रक्रिया में हुई कमियों को दुरुस्त किया जाए. साथ ही विधिक अनुसार सही स्थान पर सही रकबा समेत किसानों को चक प्रदान किए जाएं. चेतावनी दी है कि मांग पूरी न होने पर ग्रामीण उग्र आंदोलन को मजबूर होगें.