कन्नौज: कासगंज-लखनऊ पैसेंजर ट्रेन के अंदर सोमवार की देर रात एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में अचेत अवस्था में पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया. कन्नौज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने पर आरपीएफ युवक को जिला अस्पताल लेकर पहुंची. जहां डॉक्टरों ने चेकअप करने के बाद मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोच्यूर्री में रखवा दिया. मृतक की जेब से मिले कागजातों के आधार पर फर्रुखाबाद जनपद के बिल्हा गांव निवासी के रूप में हुई है. आरपीएफ ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, कासगंज से लखनऊ को जाने वाली पैसेंजर ट्रेन संख्या 05380 सोमवार की देर रात कासगंज से चलकर लखनऊ जा रही थी. कन्नौज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने पर आरपीएफ की टीम चेकिंग कर रही थी. तभी आरपीएफ को पैसेंजर ट्रेन में एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में अचेत अवस्था में पड़ा मिला. जांच पड़ताल करने के बाद आरपीएफ टीम युवक को जिला अस्पताल लेकर पहुंची. जहां डॉक्टरों ने चेकअप करने के बाद मृत घोषित कर दिया. आरपीएफ को मृतक के पास से मिले आधार कार्ड व अन्य कागजातों के आधार पर उसकी पहचान फर्रुखाबाद जनपद के बिल्हा गांव निवासी शिव कुमार सिंह पुत्र दिलीप सिंह के रूप में हुई है.
इसे भी पढ़े-संदिग्ध परिस्थितियों में जेल के अंदर पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
मृतक के शव को आरपीएफ ने मोच्यूर्री में रखवाकर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरूकर दी है. टीम ने मृतक के परिजनों को फोन पर घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही परिजन कन्नौज के लिए रवाना हो गए. टीम ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.