कन्नौज: जिले के विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव में पारिवारिक कलह से परेशान युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक को फंदे पर लटकता देखकर परिजनों ने आनन-फानन में उसे नीचे उतारा और सौ शैय्या अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.
कॉलेज से मिला शव
मामला विशुनगढ़ थाना क्षेत्र अंर्तगत सिंहपुर गांव का है. सोमवार की शाम 25 वर्षीय रॉबिन यादव का परिवार से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. घटना के बाद रॉबिन नाराज होकर घर से बाहर चला गया. देर रात जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. काफी देर बाद गांव के पास ही प्यारेलाल इंटर कॉलेज के परिसर में रॉबिन का शव फंदे से लटकता मिला.
इसे भी पढ़ें : संदिग्ध हालत में मिला विवाहिता का शव, पति समेत 3 पर FIR दर्ज
आनन-फानन में परिजन रॉबिन को लेकर सौ शैय्या अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि युवक आए दिन घर में होने वाले विवाद के चलते परेशान रहता था. आत्महत्या करने से पहले भी उसके परिवार में विवाद हुआ था. बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.