ETV Bharat / state

मौत की वजह जानने के लिए 12 दिन बाद कब्र से निकाला किशोर का शव - news of kannauj

कन्नौज के महादेवी गंगा घाट पर दफनाए गए किशोर के शव को प्रशासन ने पिता की फरियाद पर 12 दिन बाद बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

etv bharat
क्रब से शव को निकाला
author img

By

Published : Jun 28, 2022, 6:38 PM IST

Updated : Jun 28, 2022, 7:31 PM IST

कन्नौज: जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के महादेवी गंगा घाट पर दफनाए गए किशोर के शव को 12 दिन बाद प्रशासन ने बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पिता का आरोप है कि बेटे की हत्या की गई है. उस वक्त कुछ लोगों ने बहला फुसलाकर शव को दफना दिया था. पुलिस अधिकारियों का कहना है पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी देते हुए सदर एसडीएम उमाकांत तिवारी

तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के हंसापुरवा गांव निवासी सूरजभान का 16 वर्षीय पुत्र उदयवीर कानपुर के शिवराजपुर स्थित अपनी बहन के ससुराल घूमने गया था. परिजनों को 17 जून को सूचना दी गई थी कि उदयवीर की बंबा में डूबने से मौत हो गई है. इसके बाद गांव के ही कुछ लोगों ने शव को लाकर पिता को बहला फुसलाकर महादेवी गंगा घाट पर दफना दिया था. पीड़ित पिता को पुत्र की हत्या किए जाने की आशंका होने पर जिले के आलाधिकारियों से शिकायत की और शव को कब्र से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम कराए जाने की फरियाद की थी.

यह भी पढ़ें- गोमती नगर के अवैध कट यातायात पुलिस की हीला-हवाली से नहीं हो पा रहे बंद

इसी कड़ी में मंगलवार को सदर एसडीएम उमाकांत तिवारी पुलिस बल के साथ महादेवी गंगा घाट पर पहुंचे. परिवार की मौजूदगी में शव को कब्र से बाहर निकाला गया. इसके बाद पुलिस ने विधिक कार्रवाई करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सदर एसडीएम ने बताया कि हंसापुरवा गांव में के रहने वाले एक किशोर बहन के घर गया था, जहां उसकी मौत हो गई थी. मौत के बाद शव को गंगा के किनारे दफना दिया गया था. पिता ने हत्या की आशंका जताई थी. शिकायत पर डीएम के आदेश पर सीओ सदर, एसएचओ तिर्वा की मौजूदगी में शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कन्नौज: जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के महादेवी गंगा घाट पर दफनाए गए किशोर के शव को 12 दिन बाद प्रशासन ने बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पिता का आरोप है कि बेटे की हत्या की गई है. उस वक्त कुछ लोगों ने बहला फुसलाकर शव को दफना दिया था. पुलिस अधिकारियों का कहना है पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी देते हुए सदर एसडीएम उमाकांत तिवारी

तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के हंसापुरवा गांव निवासी सूरजभान का 16 वर्षीय पुत्र उदयवीर कानपुर के शिवराजपुर स्थित अपनी बहन के ससुराल घूमने गया था. परिजनों को 17 जून को सूचना दी गई थी कि उदयवीर की बंबा में डूबने से मौत हो गई है. इसके बाद गांव के ही कुछ लोगों ने शव को लाकर पिता को बहला फुसलाकर महादेवी गंगा घाट पर दफना दिया था. पीड़ित पिता को पुत्र की हत्या किए जाने की आशंका होने पर जिले के आलाधिकारियों से शिकायत की और शव को कब्र से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम कराए जाने की फरियाद की थी.

यह भी पढ़ें- गोमती नगर के अवैध कट यातायात पुलिस की हीला-हवाली से नहीं हो पा रहे बंद

इसी कड़ी में मंगलवार को सदर एसडीएम उमाकांत तिवारी पुलिस बल के साथ महादेवी गंगा घाट पर पहुंचे. परिवार की मौजूदगी में शव को कब्र से बाहर निकाला गया. इसके बाद पुलिस ने विधिक कार्रवाई करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सदर एसडीएम ने बताया कि हंसापुरवा गांव में के रहने वाले एक किशोर बहन के घर गया था, जहां उसकी मौत हो गई थी. मौत के बाद शव को गंगा के किनारे दफना दिया गया था. पिता ने हत्या की आशंका जताई थी. शिकायत पर डीएम के आदेश पर सीओ सदर, एसएचओ तिर्वा की मौजूदगी में शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 28, 2022, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.