ETV Bharat / state

मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - सीओ छिबरामऊ दीपक दुबे

कन्नौज जिले में मानसिक विक्षिप्त दिव्यांग युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, परिजनों युवक की हत्या की आशंका जताई है.

etv bharat
विशुनगढ़ थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Mar 26, 2023, 3:23 PM IST

ईंटों से कुचलकर हत्या कर दी गई.

कन्नौजः विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के महमूदपुर खास गांव में बने प्राथमिक विद्यालय में रविवार को मानसिक विक्षिप्त दिव्यांग युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में क्षत-विक्षिप्त हालत में मिलने से हड़कंप मच गया. मृतक के सिर व शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. ग्रामीणों में ईंट से कूंचकर हत्या किए जाने की चर्चा है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. घटना की जानकारी मिलते ही सीओ छिबरामऊ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. सीओ ने परिजनों व ग्रामीणों से मामले की जानकारी ली. बताया जा रहा है कि मृतक बीते शनिवार की शाम से लापता था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला?
विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के महमूदपुर खास गांव निवासी जगदीश चंद्र शर्मा का पुत्र देवेंद्र कुमार(28) मानसिक रूप से बीमार था. रविवार को युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गांव में ही बने प्राथमिक विद्यालय के परिसर में पड़ा मिला. शव को पड़ा देख ग्रामीणों ने पुलिस व परिजनों को घटना की जानकारी दी. मृतक के सिर पर किसी भारी वस्तु से हमला किया गया है. शरीर व सिर पर चोट के कई निशान मिले हैं. मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या किए जाने की आशंका जताई है.

मृतक के भाई पप्पू ने बताया कि उसका भाई देवेंद्र कुमार शनिवार की शाम करीब सात बजे से गायब था. सुबह भाई की खोजबीन की गई तो ग्रामीणों ने बताया कि शव प्राथमिक विद्यालय में पड़ा है. पप्पू ने बताया कि रात को कोल्ड में मजदूरी करने चले गए थे. वापस लौटने पर रविवार को भाई की खोजबीन की. शरीर पर चोट के निशान हैं. किसी ने भाई की हत्या कर दी है. सूचना मिलते ही सीओ छिबरामऊ दीपक दुबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने जांच-पड़ताल कर साक्ष्यों को एकत्र किया. साथ ही शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि मानसिक व शारीरिक दिव्यांग युवक का शव विद्यालय के परिसर में पड़ा मिला है. सिर पर चोट के निशान हैं. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस टीम जांच में जुटी है, जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

पढ़ेंः Shamli Crime News: दबंगों ने चुनावी रंजिश में भाई-बहन को मारी गोली, दोनों हायर सेंटर रेफर

ईंटों से कुचलकर हत्या कर दी गई.

कन्नौजः विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के महमूदपुर खास गांव में बने प्राथमिक विद्यालय में रविवार को मानसिक विक्षिप्त दिव्यांग युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में क्षत-विक्षिप्त हालत में मिलने से हड़कंप मच गया. मृतक के सिर व शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. ग्रामीणों में ईंट से कूंचकर हत्या किए जाने की चर्चा है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. घटना की जानकारी मिलते ही सीओ छिबरामऊ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. सीओ ने परिजनों व ग्रामीणों से मामले की जानकारी ली. बताया जा रहा है कि मृतक बीते शनिवार की शाम से लापता था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला?
विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के महमूदपुर खास गांव निवासी जगदीश चंद्र शर्मा का पुत्र देवेंद्र कुमार(28) मानसिक रूप से बीमार था. रविवार को युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गांव में ही बने प्राथमिक विद्यालय के परिसर में पड़ा मिला. शव को पड़ा देख ग्रामीणों ने पुलिस व परिजनों को घटना की जानकारी दी. मृतक के सिर पर किसी भारी वस्तु से हमला किया गया है. शरीर व सिर पर चोट के कई निशान मिले हैं. मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या किए जाने की आशंका जताई है.

मृतक के भाई पप्पू ने बताया कि उसका भाई देवेंद्र कुमार शनिवार की शाम करीब सात बजे से गायब था. सुबह भाई की खोजबीन की गई तो ग्रामीणों ने बताया कि शव प्राथमिक विद्यालय में पड़ा है. पप्पू ने बताया कि रात को कोल्ड में मजदूरी करने चले गए थे. वापस लौटने पर रविवार को भाई की खोजबीन की. शरीर पर चोट के निशान हैं. किसी ने भाई की हत्या कर दी है. सूचना मिलते ही सीओ छिबरामऊ दीपक दुबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने जांच-पड़ताल कर साक्ष्यों को एकत्र किया. साथ ही शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि मानसिक व शारीरिक दिव्यांग युवक का शव विद्यालय के परिसर में पड़ा मिला है. सिर पर चोट के निशान हैं. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस टीम जांच में जुटी है, जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

पढ़ेंः Shamli Crime News: दबंगों ने चुनावी रंजिश में भाई-बहन को मारी गोली, दोनों हायर सेंटर रेफर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.