ETV Bharat / state

Kannauj News: कमरे में मिला विवाहिता का शव, मायके पक्ष ने दहेज के लिए हत्या का लगाया आरोप - कन्नौज में दहेज के लिए हत्या

यूपी के कन्नौज में एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. जबकि मृतका के परिजनों ने ससुरालियों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कमरे में मिला विवाहिता का शव
कमरे में मिला विवाहिता का शव
author img

By

Published : Mar 14, 2023, 5:50 PM IST

कन्नौजः विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के जमामर्दपुर गांव में विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से हड़कंप मच गया. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद ससुरालीजन मौके से फरार हो गए. मायके पक्ष ने हत्या कर शव फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है. मृतका के पिता ने पति समेत नौ लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को लिखित तहरीर दी है.

पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक, रसूलाबाद थाना क्षेत्र के कठारा गांव निवासी राकेश यादव की 25 वर्षीय पुत्री रुचि यादव की शादी करीब दो साल पहले विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के रूद्रपुर जमामर्दपुर गांव निवासी अनिरूद्ध के साथ हुई थी. मंगलवार को विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर कमरे में मिला. शव को देख पति व ससुरालीजन मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने साक्ष्यों को एकत्र कर शव को फंदे से नीचे उतरवाया. शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मृतका के भाई कपिल यादव ने बताया कि बहन की हत्या कर शव को टांग दिया. बहन को अतिरिक्त दहेज की मांग करते थे. मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट करते थे. आए दिन बहन को भगा देने की धमकी देते रहते थे.

मृतका रुचि यादव के पिता राकेश ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसकी पुत्री की करीब दो साल पहले शादी हुई थी. लेकिन ससुरालीजन शादी में दिए गए दहेज से संतुष्ट नहीं थे. अतिरिक्त दहेज में पांच लाख रुपये व चार पहिया वाहन की मांग कर रहे थे. मांग मनवाने के लिए आए दिन पति व ससुरालीजन बेटी के साथ मारपीट कर प्रताड़ित करते थे. कई बार उक्त मामले में समझौता कराने का भी प्रयास किया और पांच लाख रुपये नगद दे दिए. लेकिन वह लोग कार की मांग पर अड़े रहे.

पति अनुरूद्ध, देवर वीनू व आशू, अशोक पुत्र ईश्वर दयाल, तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के सिकरोरी गांव निवासी नानीसास मिथलेश, नरेंद्र, सुशीला, केलावती ने ससुर हरिओम के साथ मिलकर पुत्री को मारा पीटा और हत्या कर शव को लटका दिया और बगल वाले कमरे में आग लगाकर जरूरी सामान लेकर फरार हो गए. थाना प्रभारी किशन पाल सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-Agra में युवक ने जीजा की गोली मारकर हत्या की, आरोपी फरार

कन्नौजः विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के जमामर्दपुर गांव में विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से हड़कंप मच गया. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद ससुरालीजन मौके से फरार हो गए. मायके पक्ष ने हत्या कर शव फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है. मृतका के पिता ने पति समेत नौ लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को लिखित तहरीर दी है.

पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक, रसूलाबाद थाना क्षेत्र के कठारा गांव निवासी राकेश यादव की 25 वर्षीय पुत्री रुचि यादव की शादी करीब दो साल पहले विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के रूद्रपुर जमामर्दपुर गांव निवासी अनिरूद्ध के साथ हुई थी. मंगलवार को विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर कमरे में मिला. शव को देख पति व ससुरालीजन मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने साक्ष्यों को एकत्र कर शव को फंदे से नीचे उतरवाया. शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मृतका के भाई कपिल यादव ने बताया कि बहन की हत्या कर शव को टांग दिया. बहन को अतिरिक्त दहेज की मांग करते थे. मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट करते थे. आए दिन बहन को भगा देने की धमकी देते रहते थे.

मृतका रुचि यादव के पिता राकेश ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसकी पुत्री की करीब दो साल पहले शादी हुई थी. लेकिन ससुरालीजन शादी में दिए गए दहेज से संतुष्ट नहीं थे. अतिरिक्त दहेज में पांच लाख रुपये व चार पहिया वाहन की मांग कर रहे थे. मांग मनवाने के लिए आए दिन पति व ससुरालीजन बेटी के साथ मारपीट कर प्रताड़ित करते थे. कई बार उक्त मामले में समझौता कराने का भी प्रयास किया और पांच लाख रुपये नगद दे दिए. लेकिन वह लोग कार की मांग पर अड़े रहे.

पति अनुरूद्ध, देवर वीनू व आशू, अशोक पुत्र ईश्वर दयाल, तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के सिकरोरी गांव निवासी नानीसास मिथलेश, नरेंद्र, सुशीला, केलावती ने ससुर हरिओम के साथ मिलकर पुत्री को मारा पीटा और हत्या कर शव को लटका दिया और बगल वाले कमरे में आग लगाकर जरूरी सामान लेकर फरार हो गए. थाना प्रभारी किशन पाल सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-Agra में युवक ने जीजा की गोली मारकर हत्या की, आरोपी फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.