ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका - ठठिया थाना क्षेत्र

कन्नौज में गांव के बाहर खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिला. शरीर पर चोट के निशान हैं. पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.

खेत में मिला युवक का शव
खेत में मिला युवक का शव
author img

By

Published : May 24, 2021, 3:26 PM IST

कन्नौज: जिले के ठठिया थाना क्षेत्र के भड़हा गांव में सोमवार को गांव के बाहर खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिला. शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. ग्रामीणों ने युवक की हत्या किए जाने की आशंका जताई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल की.

यह है पूरा मामला
ठठिया थाना क्षेत्र के भड़हा गांव निवासी छोटेलाल (24) पुत्र खट्टू रविवार रात प्रधान पद के प्रत्याशी शिवपाल की बेटी की शादी के कार्यक्रम में गया था. वहां से युवक घर के लिए निकला था. सोमवार सुबह गांव के बाहर खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में छोटेलाल का शव पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया. शव मिलने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ लग गई. सूचना मिलने पर परिजन भी पहुंच गए. शव को देखकर ग्रामीणों ने हत्या किए जाने की आशंका जताई है. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.

युवक के शरीर पर मिले चोट के निशान
छोटेलाल के शरीर पर लाठी-डंडों के चोट के निशान मिले हैं. साथ ही गले पर भी निशान मिले हैं. थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

चार माह पूर्व पत्नी ने छोड़ दिया था घर
ग्रामीणों के मुताबिक छोटेलाल शराब पीने का आदी था. इसके चलते उसका पत्नी के साथ विवाद होता रहता था. करीब चार माह पहले पत्नी ने घर छोड़ दिया था. गांव के ही प्रेमी बुउआ के साथ रहने लगी थी.

कन्नौज: जिले के ठठिया थाना क्षेत्र के भड़हा गांव में सोमवार को गांव के बाहर खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिला. शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. ग्रामीणों ने युवक की हत्या किए जाने की आशंका जताई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल की.

यह है पूरा मामला
ठठिया थाना क्षेत्र के भड़हा गांव निवासी छोटेलाल (24) पुत्र खट्टू रविवार रात प्रधान पद के प्रत्याशी शिवपाल की बेटी की शादी के कार्यक्रम में गया था. वहां से युवक घर के लिए निकला था. सोमवार सुबह गांव के बाहर खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में छोटेलाल का शव पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया. शव मिलने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ लग गई. सूचना मिलने पर परिजन भी पहुंच गए. शव को देखकर ग्रामीणों ने हत्या किए जाने की आशंका जताई है. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.

युवक के शरीर पर मिले चोट के निशान
छोटेलाल के शरीर पर लाठी-डंडों के चोट के निशान मिले हैं. साथ ही गले पर भी निशान मिले हैं. थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

चार माह पूर्व पत्नी ने छोड़ दिया था घर
ग्रामीणों के मुताबिक छोटेलाल शराब पीने का आदी था. इसके चलते उसका पत्नी के साथ विवाद होता रहता था. करीब चार माह पहले पत्नी ने घर छोड़ दिया था. गांव के ही प्रेमी बुउआ के साथ रहने लगी थी.

इसे भी पढ़ें:यूपी : कन्नौज एक्सप्रेसवे पर पलटी डबल डेकर बस, 30 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.