कन्नौज. गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के अनौगी गांव स्थित जिला जेल में करीब एक माह पहले पॉक्सो एक्ट के मामले बंद हुए युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में नीम के पेड़ से शव लटकता मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही डीएम-एसपी समेत अन्य आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए.
मौत की खबर मिलते ही मृतक के परिजन भी जेल पहुंच गए. परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराने वाले व्यक्ति पर जेल प्रशासन के साथ मिलकर हत्या कराने का आरोप लगाया है.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जाता है कि युवक करीब एक माह पहले ही जेल में आया था. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. तनाव को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दी गई है.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के गडरियनपुरवा गांव निवासी शिवरतन उर्फ जोगराज (35) पुत्र संग्राम सिंह को 3 जुलाई 2021 को पॉक्सो एक्ट में अनौगी गांव स्थित जिला जेल में बंद किया गया था.
यह भी पढ़ें : बाइक सवार चाचा-भतीजे को PAC के ट्रक ने रौंदा, हालत गंभीर
रविवार को जिला जेल के कृषि फार्म के पास नीम के पेड़ से शिवरतन संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटकता मिलने से सनसनी फैल गई. आनन-फानन जिला प्रशासन ने शिवरतन को फंदे से नीचे उतारकर जेल अस्पताल लेकर पहुंचे.
यहां डॉ. श्रीकृष्ण ने चेकअप करने के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया. जेलप्रशासन ने आनन-फानन मामले की जानकारी जिला प्रशासन व परिजनों को दी. सूचना मिलते ही डीएम राकेश कुमार मिश्र, एसपी प्रशांत वर्मा, एसडीएम सदर गौरव शुक्ल मौके पर पहुंच गए. मामले की जांच पड़़ताल करने के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
वहीं, मौके पर पहुंचे मृत युवक के परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराने वाले व्यक्ति पर जेल प्रशासन के साथ मिलकर हत्या कराने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
तनाव को देखते हुए गांव में पीएसी व भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि जिला जेल में फांसी लगाकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली है. न्यायिक हिरासत में मौत का मामला है. मामले की मजिस्ट्रेट जांच होगी.