ETV Bharat / state

खेत से मिला सब्जी व्यापारी का शव, हत्या की आशंका

यूपी के कन्नौज में शनिवार सुबह खेत से एक सब्जी व्यापारी का शव बरामद किया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है. वहीं परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.

author img

By

Published : May 1, 2021, 11:08 AM IST

हत्या का आरोप
हत्या का आरोप

कन्नौज: जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र में शनिवार सुबह सब्जी व्यापारी राम प्रसाद का शव संदिग्ध परिस्थितियों में खेत से मिला. ग्रामीणों ने परिजनों और पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं परिजनों ने मामले में हत्या की आशंका जताई है.

क्या है पूरा मामला

मामला गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रौतामई गांव का है. राम प्रसाद (60) सब्जी की दुकान लगाकर परिवार का पेट पालते थे. शनिवार की सुबह गांव के बाहर एक खेत में राम प्रसाद का शव पड़ा मिला. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और परिजन भी मौके पर पहुंचे. शव को देख परिवार में कोहराम मच गया. मृतक के परिजनों ने राम प्रसाद की हत्या का आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ें : एंबुलेंस चालक की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

मृतक की बहू सुनीता ने बताया कि पिता जी सब्जी दुकान लगाने की बात कहकर घर से निकले थे, लेकिन उनकी हत्या कर दी गई. परिजनों ने पुलिस से हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग की है. थाना प्रभारी राजा दिनेश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं. मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का खुलासा हो सकेगा.

कन्नौज: जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र में शनिवार सुबह सब्जी व्यापारी राम प्रसाद का शव संदिग्ध परिस्थितियों में खेत से मिला. ग्रामीणों ने परिजनों और पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं परिजनों ने मामले में हत्या की आशंका जताई है.

क्या है पूरा मामला

मामला गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रौतामई गांव का है. राम प्रसाद (60) सब्जी की दुकान लगाकर परिवार का पेट पालते थे. शनिवार की सुबह गांव के बाहर एक खेत में राम प्रसाद का शव पड़ा मिला. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और परिजन भी मौके पर पहुंचे. शव को देख परिवार में कोहराम मच गया. मृतक के परिजनों ने राम प्रसाद की हत्या का आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ें : एंबुलेंस चालक की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

मृतक की बहू सुनीता ने बताया कि पिता जी सब्जी दुकान लगाने की बात कहकर घर से निकले थे, लेकिन उनकी हत्या कर दी गई. परिजनों ने पुलिस से हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग की है. थाना प्रभारी राजा दिनेश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं. मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का खुलासा हो सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.