ETV Bharat / state

पीड़ित का आरोप- पुलिस के संरक्षण में घर में घुसे दबंग, लूटपाट और तोड़फोड़ को दिया अंजाम - dabang beaten up a man

दो पक्षों के विवाद में घिरी पुलिस, पीड़ित ने पुलिस पर लगाया दबंगो के साथ मिलकर तोड़फोड़ व अभद्रत करने का आरोप.

पुलिस के संरक्षण में घर में घुसे दबंग
पुलिस के संरक्षण में घर में घुसे दबंग
author img

By

Published : Dec 16, 2021, 7:55 PM IST

कन्नौज : गुरसहायगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के मधवापुर गांव निवासी अनुराग दुबे ने चियासर गांव निवासी ग्रीश दुबे, आनंद दुबे और लालू राजपूत पर पुलिस के साथ मिलकर लूटपाट, महिलाओं के साथ अभद्रता और घर में घुसकर तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है. अनुराग दुबे का आरोप है कि चियासर गांव निवासी ग्रीश दुबे, आनंद दुबे और लालू राजपूत ने उसके घर में घुसकर तोड़फोड़ की है. इस दौरान दबंगो ने महिला के साथ अभद्रता की और 1 लाख रुपए व बाइक उठाकर ले गए.

ये है मामला :
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गंगा नदी की तराई में लगभग 300 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा है. बीते बुधवार को गुरगुजपुर, बहबलापुर, मधवापुर व चियासर गांव के लोगों के बीच अवैध कब्जे वाली जमीन को लेकर जमकर फायरिंग हुई थी. घटना की जानकारी होने पर हरदोई पुलिस मौके पर पहुंची थी, पुलिस को देखकर दंगाई भाग गए थे. वहीं गुरसहायगंज कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल हरदोई जिले का बताकर फायरिंग के मामले से पल्ला झाड़ लिया था.

मामला मीडिया में आने के बाद पुलिस हरकत में आई और गुरसहायगंज कोतवाली व नौरंगपुर पुलिस ने 19 लोगों को चिन्हिंत किया. जिसके बाद पुलिस ने गुरूवार को दबिश देकर चियासर गांव निवासी अमित दुबे, डब्ल्यू वर्मा, लालू वर्मा, गोपाल वर्मा व समर पाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया. चियासर गांव में दबिश देने के बाद पुलिस अवैध असलाह की सूचना पर मधवापुर गांव निवासी अनुराग दुबे के घर पहुंची. अवैध असलहा की सूचना पर अनुराग दुबे के घर पहुंची पुलिस को मौके से कुछ नहीं मिला.

पुलिस की कार्रवाई के बाद मधवापुर गांव निवासी अनुराग दुबे ने चियासर गांव निवासी ग्रीश दुबे, आनंद दुबे, लालू राजपूत पर घर में घुसकर तोड़फोड़ और अभद्रता का आरोप लगाया. साथ ही अनुराग दुबे ने पुलिस पर चियासर गांव निवासी ग्रीश दुबे, आनंद दुबे, लालू राजपूत के साथ मिले होने का आरोप लगाया.

अनुराग दुबे का कहना है कि ग्रीश दुबे, आनंद दुबे, लालू राजपूत गुरसहायगंज कोतवाली और चौकी पुलिस लेकर उसके घर आए. इसके बाद पुलिस की पुलिस की मौजूदगी में सभी घर के बाहर खड़े होकर गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर दबंग उसकी छोटी बहू को धक्का देकर घर में घुस गए. जिसके बाद दबंगो ने घर में जमकर तांडव मचाया और 1 लाख रुपये व बाइक ले गए.

इसे पढ़ें- पिलखुवा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के पहियों से निकला धुआं निकलने पर मची अफरातफरी

कन्नौज : गुरसहायगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के मधवापुर गांव निवासी अनुराग दुबे ने चियासर गांव निवासी ग्रीश दुबे, आनंद दुबे और लालू राजपूत पर पुलिस के साथ मिलकर लूटपाट, महिलाओं के साथ अभद्रता और घर में घुसकर तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है. अनुराग दुबे का आरोप है कि चियासर गांव निवासी ग्रीश दुबे, आनंद दुबे और लालू राजपूत ने उसके घर में घुसकर तोड़फोड़ की है. इस दौरान दबंगो ने महिला के साथ अभद्रता की और 1 लाख रुपए व बाइक उठाकर ले गए.

ये है मामला :
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गंगा नदी की तराई में लगभग 300 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा है. बीते बुधवार को गुरगुजपुर, बहबलापुर, मधवापुर व चियासर गांव के लोगों के बीच अवैध कब्जे वाली जमीन को लेकर जमकर फायरिंग हुई थी. घटना की जानकारी होने पर हरदोई पुलिस मौके पर पहुंची थी, पुलिस को देखकर दंगाई भाग गए थे. वहीं गुरसहायगंज कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल हरदोई जिले का बताकर फायरिंग के मामले से पल्ला झाड़ लिया था.

मामला मीडिया में आने के बाद पुलिस हरकत में आई और गुरसहायगंज कोतवाली व नौरंगपुर पुलिस ने 19 लोगों को चिन्हिंत किया. जिसके बाद पुलिस ने गुरूवार को दबिश देकर चियासर गांव निवासी अमित दुबे, डब्ल्यू वर्मा, लालू वर्मा, गोपाल वर्मा व समर पाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया. चियासर गांव में दबिश देने के बाद पुलिस अवैध असलाह की सूचना पर मधवापुर गांव निवासी अनुराग दुबे के घर पहुंची. अवैध असलहा की सूचना पर अनुराग दुबे के घर पहुंची पुलिस को मौके से कुछ नहीं मिला.

पुलिस की कार्रवाई के बाद मधवापुर गांव निवासी अनुराग दुबे ने चियासर गांव निवासी ग्रीश दुबे, आनंद दुबे, लालू राजपूत पर घर में घुसकर तोड़फोड़ और अभद्रता का आरोप लगाया. साथ ही अनुराग दुबे ने पुलिस पर चियासर गांव निवासी ग्रीश दुबे, आनंद दुबे, लालू राजपूत के साथ मिले होने का आरोप लगाया.

अनुराग दुबे का कहना है कि ग्रीश दुबे, आनंद दुबे, लालू राजपूत गुरसहायगंज कोतवाली और चौकी पुलिस लेकर उसके घर आए. इसके बाद पुलिस की पुलिस की मौजूदगी में सभी घर के बाहर खड़े होकर गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर दबंग उसकी छोटी बहू को धक्का देकर घर में घुस गए. जिसके बाद दबंगो ने घर में जमकर तांडव मचाया और 1 लाख रुपये व बाइक ले गए.

इसे पढ़ें- पिलखुवा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के पहियों से निकला धुआं निकलने पर मची अफरातफरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.