कन्नौज : देश व प्रदेश सरकार गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों को कम दामों में राशन उपलब्ध कराने के लिए तरह-तरह की स्कीमें चला रही है. वहीं दूसरी तरफ जिम्मेदार लोग गरीबों का हक छीनमें में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. सरकार भी ऐसे कर्मचारियों के सामने लाचार है.
दरअसल, इत्रनगरी के छिबरामऊ विधानसभा क्षेत्र के गांव करमुल्लापुर में ग्रामीणों ने सरकारी गल्ला बांटने वाले कोटेदार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. आरोप है, कि करमुल्लापुर गांव का कोटेदार वीर सिंह राशन वितरण में धांधली कर रहा है. बीते एक महीने से कोटेदार ने लाभार्थियों को राशन नहीं दिया है.
राशन वितरण में हो रही धांधली से गुस्साए ग्रामीणों ने रविवार को कोटेदार के घर का घेराव कर दिया. इस दौरान कोटेदार और ग्रामीणों के बीच जमकर नोंकझोंक हुई. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार वीर सिंह दबंग प्रवत्ति का है. वीर सिंह ने 15 दिन पहले कार्ड धारकों से अंगूठा लगवा लिया, लेकिन राशन नहीं दिया.
ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार राशन बांटते समय घटतौली भी करता है, कभी पूरा राशन नहीं देता है. ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद कोटेदार पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ग्रामीणों ने बताया, कि कोटेदार पहले अंगूठा लगवा लेता है उसके बाद जब राशन देने का नंबर आता है तो वह अनाकानी करता है. कोटेदार वीर सिंह राशन बांटते समय प्रत्येक कार्ड धारक को 5 किलो अनाज कम देता है.
इसे पढ़ें- यूपी भाजपा विधायक ने राजभर को बताया 'भैंस' तो बोले ओपी- दलितों से वोट न मांगे बीजेपी