कन्नौज: मनरेगा मजदूरों के खातों में भेजी गई धनराशि बैंक और तहसील प्रशासन के लिए एक बड़ी समस्या बनती जा रही है. खातों से धनराशि निकालने के लिए क्षेत्र के सभी बैंकों के बाहर लम्बी-लम्बी कतारें लग रही हैं. लॉकडाउन की भी धज्जियां उड़ रही हैं. बैंकों के अलावा ग्राहक सेवा केन्द्रों के बाहर भी यही नजारा दिख रहा हैं.
सरकार ने भेजी सहायता राशि
सरकार ने गरीब परिवारों को लॉकडाउन में राहत पहुंचाने के लिए जनधन खातों और मनरेगा मजदूरों के खातों में धनराशि भेजी है. ताकि गरीब परिवारों को आर्थिक दिक्कतों का सामना न करना पड़े.
सोशल मीडिया पर फैली अफवाह
सरकार ने जो धनराशि भेजी वो अब एक बड़ी समस्या बनती जा रही हैं. सोशल मीडिया पर फैली कुछ अफवाहों के चलते लोग अपने खातों से धनराशि निकालने के लिए बैंकों की ओर दौड़ पड़े हैं. सुबह 9 बजे से ही सभी बैंकों के बाहर लम्बी-लम्बी कतारें लगनी शुरू हो जाती हैं.
नोटबंदी जैसे हुए हालात
नोटबंदी के दौरान बैंको के बाहर जैसा नजारा दिखता था. वैसे ही नजारा बैंकों, ग्राहक सेवा केन्द्रों पर भी धनराशि निकालने के लिए दिख रहा है. पुलिस के समझाने के बाद भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. कुछ स्थानों पर ग्रामीण महिलाओं की पुलिस से झड़प हो जाने की भी नौबत आ जाती है.