ETV Bharat / state

Kannauj Road Accident: ड्राइवर की झपकी से बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे से नीचे गिरी, एक की मौत - आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे

कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में एक महिला की मौत और 33 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.

Signal clean in seconds
Signal clean in seconds
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 6, 2023, 12:50 PM IST

Updated : Sep 6, 2023, 1:14 PM IST




कन्नौजः जनपद के सौरिख थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां गोरखपुर से दिल्ली सवारियों को लेकर जा रही एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई. जबकि 33 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

2
बस पलटने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस.


जानकारी के मुताबिक जगदंबा ट्रैवल्स की बस गोरखपुर से सवारियों को लेकर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे से होकर दिल्ली जा रही थी. बस में 90 से अधिक सवारियां मौजूद थीं. बुधवार की भोर बस सौरिख थाना क्षेत्र के 148 किलोमीटर कट के पास ही पहुंची थी. इसी दौरान बस चालक को झपकी आने से बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस के पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और यूपीडा टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को बस से बाहर निकाला.

1
मेडिकल कॉलेज में भर्ती यात्री.

यात्रियों ने बताया कि देवरिया जनपद के कुडरी निवासी प्रियंका (24) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि 33 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने 13 गंभीर रूप से घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया. इसके साथ ही 20 अन्य लोगों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया गया है. इस हादसे में गंभीर रूप से घायल सुनीता, नरसिंह, आकीर्ति, मीना, कुंदन, मृदुला, करुणाकर, पंकज कुमार, संतोष यादव, दीप नरायन समेत कई घायलों का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.


यह भी पढ़ें- बाइक सवारों ट्रक ने मारी टक्कर, भांजी की मौत और मामा गंभीर रूप से घायल

यह भी पढ़ें- आम के बाग में जमीन में दबा मिला शव, 3 दिन से व्यक्ति था लापता, जेसीबी से खोदकर निकाला गया शव




कन्नौजः जनपद के सौरिख थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां गोरखपुर से दिल्ली सवारियों को लेकर जा रही एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई. जबकि 33 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

2
बस पलटने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस.


जानकारी के मुताबिक जगदंबा ट्रैवल्स की बस गोरखपुर से सवारियों को लेकर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे से होकर दिल्ली जा रही थी. बस में 90 से अधिक सवारियां मौजूद थीं. बुधवार की भोर बस सौरिख थाना क्षेत्र के 148 किलोमीटर कट के पास ही पहुंची थी. इसी दौरान बस चालक को झपकी आने से बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस के पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और यूपीडा टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को बस से बाहर निकाला.

1
मेडिकल कॉलेज में भर्ती यात्री.

यात्रियों ने बताया कि देवरिया जनपद के कुडरी निवासी प्रियंका (24) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि 33 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने 13 गंभीर रूप से घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया. इसके साथ ही 20 अन्य लोगों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया गया है. इस हादसे में गंभीर रूप से घायल सुनीता, नरसिंह, आकीर्ति, मीना, कुंदन, मृदुला, करुणाकर, पंकज कुमार, संतोष यादव, दीप नरायन समेत कई घायलों का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.


यह भी पढ़ें- बाइक सवारों ट्रक ने मारी टक्कर, भांजी की मौत और मामा गंभीर रूप से घायल

यह भी पढ़ें- आम के बाग में जमीन में दबा मिला शव, 3 दिन से व्यक्ति था लापता, जेसीबी से खोदकर निकाला गया शव

Last Updated : Sep 6, 2023, 1:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.