कन्नौजः जनपद के सौरिख थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां गोरखपुर से दिल्ली सवारियों को लेकर जा रही एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई. जबकि 33 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक जगदंबा ट्रैवल्स की बस गोरखपुर से सवारियों को लेकर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे से होकर दिल्ली जा रही थी. बस में 90 से अधिक सवारियां मौजूद थीं. बुधवार की भोर बस सौरिख थाना क्षेत्र के 148 किलोमीटर कट के पास ही पहुंची थी. इसी दौरान बस चालक को झपकी आने से बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस के पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और यूपीडा टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को बस से बाहर निकाला.
यात्रियों ने बताया कि देवरिया जनपद के कुडरी निवासी प्रियंका (24) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि 33 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने 13 गंभीर रूप से घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया. इसके साथ ही 20 अन्य लोगों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया गया है. इस हादसे में गंभीर रूप से घायल सुनीता, नरसिंह, आकीर्ति, मीना, कुंदन, मृदुला, करुणाकर, पंकज कुमार, संतोष यादव, दीप नरायन समेत कई घायलों का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें- बाइक सवारों ट्रक ने मारी टक्कर, भांजी की मौत और मामा गंभीर रूप से घायल