ETV Bharat / state

प्रेमिका ने बनाया शादी का दबाव तो प्रेमी ने छुटकारा पाने के लिए कर दी उसकी हत्या - कन्नौज में प्रेमी ने की महिला की हत्या

कन्नौज में महिला की हत्या का खुलासा (Disclose of Woman Murder in Kannauj) हुआ है. महिला की हत्या उसके प्रेमी ने ही की. वह महिला से छुटकारा पाने के लिए उसको सुनसान जगह पर ले गया और फिर हत्या कर दी. इसके बाद शव सड़क किनारे फेंककर फरार हो गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 14, 2023, 8:27 PM IST

कन्नौज में महिला की हत्या का खुलासा

कन्नौज: जिले के ठठिया थाना क्षेत्र में एक्सप्रेसवे के सुरसी अंडर पास सड़क किनारे महिला का शव मिला था. इस मामले में पुलिस ने गुरुवार को खुलासा किया. महिला की हत्या करने वाला कोई और नहीं उसका प्रेमी ही निकला. यही नहीं महिला और उसका प्रेमी दोनों शादीशुदा थे. महिला ने जब शादी का दबाव बनाया तो प्रेमी ने उसकी हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया और फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस को 24 घंटे पूर्व सूचना मिली कि एक महिला का शव सड़क किनारे खून से लथपथ पड़ा है. सूचना मिलते ही मौके पर ठठिया थाना प्रभारी अजय अवस्थी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने शव की पहचान के लिए लोगों से पूछताछ की तो उसकी पहचान हो गई. महिला अनीता तिर्वा कोतवाली अंतर्गत रहने वाली पाई गई. पुलिस ने महिला के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर तहकीकात शुरू की. शुरुआती जांच में महिला का प्रेमी सुरेंद्र उर्फ़ बाबूलाल जो तिर्वा का रहने वाला है, पुलिस के रडार पर आया. पुलिस ने आरोपी से जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि आरोपी और महिला दोनों सफाईकर्मी थे. दोनों शादीसुदा भी थे. दोनों के बीच 3 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. छिप-छिपकर मिलते थे. महिला की पति से बनती नहीं थी, इस कारण वह अकेले रहती थी. महिला सुरेंद्र से लगातार शादी का दबाव बना रही थी. लोकलाज के डर से आरोपी सुरेंद्र ने एक खौफनाक फैसला कर लिया. घटना वाले दिन आरोपी ने महिला को फ़ोन कर बाहर बुलाया और बाइक से सुरसी रोड ले गया. यहां आरोपी ने सुनसान जगह पर महिला की डंडों से पीटकर हत्या की. इसके बाद शव को सड़क किनारे फेंककर भाग गया. आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें: यूपी की महिला जज का कोर्ट में यौन शोषण; चीफ जस्टिस से मांगी मरने की इजाजत, लेटर वायरल

यह भी पढ़ें: प्रेमिका से मिलने के शक में दबंगों ने युवक को दबोचा, कमरे में निर्वस्त्र कर जमकर पीटा, Video Viral

कन्नौज में महिला की हत्या का खुलासा

कन्नौज: जिले के ठठिया थाना क्षेत्र में एक्सप्रेसवे के सुरसी अंडर पास सड़क किनारे महिला का शव मिला था. इस मामले में पुलिस ने गुरुवार को खुलासा किया. महिला की हत्या करने वाला कोई और नहीं उसका प्रेमी ही निकला. यही नहीं महिला और उसका प्रेमी दोनों शादीशुदा थे. महिला ने जब शादी का दबाव बनाया तो प्रेमी ने उसकी हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया और फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस को 24 घंटे पूर्व सूचना मिली कि एक महिला का शव सड़क किनारे खून से लथपथ पड़ा है. सूचना मिलते ही मौके पर ठठिया थाना प्रभारी अजय अवस्थी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने शव की पहचान के लिए लोगों से पूछताछ की तो उसकी पहचान हो गई. महिला अनीता तिर्वा कोतवाली अंतर्गत रहने वाली पाई गई. पुलिस ने महिला के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर तहकीकात शुरू की. शुरुआती जांच में महिला का प्रेमी सुरेंद्र उर्फ़ बाबूलाल जो तिर्वा का रहने वाला है, पुलिस के रडार पर आया. पुलिस ने आरोपी से जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि आरोपी और महिला दोनों सफाईकर्मी थे. दोनों शादीसुदा भी थे. दोनों के बीच 3 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. छिप-छिपकर मिलते थे. महिला की पति से बनती नहीं थी, इस कारण वह अकेले रहती थी. महिला सुरेंद्र से लगातार शादी का दबाव बना रही थी. लोकलाज के डर से आरोपी सुरेंद्र ने एक खौफनाक फैसला कर लिया. घटना वाले दिन आरोपी ने महिला को फ़ोन कर बाहर बुलाया और बाइक से सुरसी रोड ले गया. यहां आरोपी ने सुनसान जगह पर महिला की डंडों से पीटकर हत्या की. इसके बाद शव को सड़क किनारे फेंककर भाग गया. आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें: यूपी की महिला जज का कोर्ट में यौन शोषण; चीफ जस्टिस से मांगी मरने की इजाजत, लेटर वायरल

यह भी पढ़ें: प्रेमिका से मिलने के शक में दबंगों ने युवक को दबोचा, कमरे में निर्वस्त्र कर जमकर पीटा, Video Viral

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.