कन्नौज: जिले के गुरसहायगंज तिर्वा रोड पर अतिक्रमण कर किसान जगह-जगह मक्का सुखा रहे हैं. इसी के चलते देर शाम बाइक से जा रहा दंपती सड़क किनारे खड़े हैरो से टकरा गया. हादसे में पति-पत्नी के साथ उनका बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.
अतिक्रमण के चलते हो रहे हादसे
सदर और छिबरामऊ ब्लॉक में किसान खेत से मक्का काटकर लाने के बाद उसे सड़क पर सुखाते हैं. वहीं इन सिंगल मार्गों पर किसानों ने अपनी सुविधा अनुसार अतिक्रमण कर रखा है, जिसके चलते सड़क पर आने-जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इस बीच जब कोई वाहन सड़क पर दूसरे वाहन को ओवरटेक करता है तो उसका पहिला मक्के पर चढ़ जाता है और स्थानीय किसान उसके साथ मारपीट पर आमादा हो जाते हैं.
जिला प्रतिनिधि मनीष दीक्षित ने जब इस बारे में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा से बात की तो उन्होंने कहा कि समस्या उनके संज्ञान में नहीं है, लेकिन अब इस पर ध्यान दिया जाएगा. समस्या का निस्तारण कराने के लिए तत्काल जिले के समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा. आगे से सड़क पर होने वाले अतिक्रमण को रोका जाएगा, अगर किसान नहीं मानते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.