ETV Bharat / state

विकास कार्यों में भ्रष्टाचार से परेशान सभासदों ने दी अनशन की चेतावनी

कन्नौज में सभासदों ने चेयरमैन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. सभासदों ने विकास कार्यों में चेयरमैन द्वारा भ्रष्टाचार करने की शिकायत डीएम सहित अन्य अधिकारियों से की है.

सभासदों ने दी चेतावनी
सभासदों ने दी चेतावनी
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 7:23 PM IST

Updated : Mar 16, 2021, 3:45 PM IST

कन्नौज: तिर्वा नगर पंचायत के सभासदों ने चेयरमैन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. सभासदों ने विकास कार्यों में चेयरमैन द्वारा भ्रष्टाचार करने की शिकायत डीएम, एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों से की है. करीब तीन माह बीतने के बाद भी मामले में कार्रवाई न होने पर सभासदों ने डीएम से मुलाकात की. सभासदों ने विकास कार्यों की जांच कराए जाने की मांग की है. मंगलवार तक जांच शुरू न होने पर कलेक्ट्रेट परिसर में आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है. सभासदों ने अधिकारियों पर भी साठगांठ का आरोप लगाया है.

भ्रष्टाचार से परेशान सभासद

यह भी पढ़ें: जान देने के लिए गंगा में कूदा युवक, गोताखोरों ने बचाई जान

यह है पूरा मामला

तिर्वा नगर पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर सभासदों ने चेयरमैन के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. शनिवार को सभासद शिखर गुप्ता अपने सभासद साथी के साथ कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे. उन्होंने डीएम राकेश कुमार मिश्रा को शिकायती पत्र देकर नगर पंचायत तिर्वा की ओर से कराए गए विकाय कार्यों में भ्रष्टाचार की जांच कराए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि नगर पंचायत में विकाय कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है. नगर पंचायत द्वारा बनाए जा रहे कांहा गोशाला के लिए शासन से 1.64 करोड़ रुपये बजट पास किया गया है, लेकिन निर्माण कार्य के लिए करीब 82 लाख रुपये निकाले जा चुके हैं. गोशाला का कार्य आधा भी पूरा नहीं किया गया है.

तीन माह बाद भी नहीं शुरू हुई जांच

सभासद शिखर गुप्ता ने कहा कि विकास कार्यों में हुए भ्रष्टाचार में कार्रवाई की मांग को लेकर बीते दो दिसम्बर 2020 को तिर्वा नगर पंचायत पर आमरण अनशन किया था. इस पर तिर्वा एसडीएम ने सात दिन के भीतर जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया था. उन्होंने आरोप लगाया है कि तीन माह बीतने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. डीएम से भी कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन भ्रष्टाचार की जांच शुरू नहीं की गई है.

आमरण अनशन की दी चेतावनी

सभासद शिखर गुप्ता ने कहा कि डीएम राकेश कुमार मिश्रा को मामले में जांच की कार्रवाई करने के लिए एक बार फिर शिकायती पत्र दिया है. साथ ही मंगलवार तक जांच शुरू न होने पर कलेक्ट्रेट परिसर में आमरण अनशन पर बैठने की चेतवानी दी है.

कन्नौज: तिर्वा नगर पंचायत के सभासदों ने चेयरमैन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. सभासदों ने विकास कार्यों में चेयरमैन द्वारा भ्रष्टाचार करने की शिकायत डीएम, एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों से की है. करीब तीन माह बीतने के बाद भी मामले में कार्रवाई न होने पर सभासदों ने डीएम से मुलाकात की. सभासदों ने विकास कार्यों की जांच कराए जाने की मांग की है. मंगलवार तक जांच शुरू न होने पर कलेक्ट्रेट परिसर में आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है. सभासदों ने अधिकारियों पर भी साठगांठ का आरोप लगाया है.

भ्रष्टाचार से परेशान सभासद

यह भी पढ़ें: जान देने के लिए गंगा में कूदा युवक, गोताखोरों ने बचाई जान

यह है पूरा मामला

तिर्वा नगर पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर सभासदों ने चेयरमैन के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. शनिवार को सभासद शिखर गुप्ता अपने सभासद साथी के साथ कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे. उन्होंने डीएम राकेश कुमार मिश्रा को शिकायती पत्र देकर नगर पंचायत तिर्वा की ओर से कराए गए विकाय कार्यों में भ्रष्टाचार की जांच कराए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि नगर पंचायत में विकाय कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है. नगर पंचायत द्वारा बनाए जा रहे कांहा गोशाला के लिए शासन से 1.64 करोड़ रुपये बजट पास किया गया है, लेकिन निर्माण कार्य के लिए करीब 82 लाख रुपये निकाले जा चुके हैं. गोशाला का कार्य आधा भी पूरा नहीं किया गया है.

तीन माह बाद भी नहीं शुरू हुई जांच

सभासद शिखर गुप्ता ने कहा कि विकास कार्यों में हुए भ्रष्टाचार में कार्रवाई की मांग को लेकर बीते दो दिसम्बर 2020 को तिर्वा नगर पंचायत पर आमरण अनशन किया था. इस पर तिर्वा एसडीएम ने सात दिन के भीतर जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया था. उन्होंने आरोप लगाया है कि तीन माह बीतने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. डीएम से भी कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन भ्रष्टाचार की जांच शुरू नहीं की गई है.

आमरण अनशन की दी चेतावनी

सभासद शिखर गुप्ता ने कहा कि डीएम राकेश कुमार मिश्रा को मामले में जांच की कार्रवाई करने के लिए एक बार फिर शिकायती पत्र दिया है. साथ ही मंगलवार तक जांच शुरू न होने पर कलेक्ट्रेट परिसर में आमरण अनशन पर बैठने की चेतवानी दी है.

Last Updated : Mar 16, 2021, 3:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.