ETV Bharat / state

कन्नौज: परिवार की चिंता छोड़ कर्तव्य निभा रहे कोरोना वॉरियर पुलिसकर्मी

देश में फैली कोरोना महामारी से जहां हर किसी को अपनों की चिंता सता रही है. हर कोई अपनों को इस संक्रमण से दूर रखना चाहता है. वहीं, कोरोना वॉरियर पुलिसकर्मी अपनों की चिंता छोड़ अपने कर्तव्य का निर्वहन कर दूसरों की सेवा में लगे हुए हैं. आइए जानते हैं कि इस परिस्थिति को लेकर इनका कहा कहना है.

corona warriors policeman
कोरोना वारियर्स पुलिसकर्मी
author img

By

Published : May 7, 2020, 9:34 AM IST

कन्नौज: देश-दुनिया में फैली कोरोना महामारी से चारों तरफ लोग परेशान हैं. हर किसी को अपनी और अपनों की चिंता सता रही है. हर कोई अपनों को इस संक्रमण से बचाने की कोशिश में लगा है. वहीं, कोरोना वॉरियर पुलिसकर्मी अपनों की चिंता छोड़ कर्तव्य का निर्वहन कर दूसरों की सेवा में लगे हुए हैं. कोरोना को हराने के लिए दिनरात एक किए हुए हैं.

लोगों को न हो तकलीफ
सौरिख थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह का कहना है कि इस समय हमारी थोड़ी सी चूक सभी को बड़ी मुसीबत में डाल सकती है. इसलिए हम सबकुछ भूलकर अपनी टीम के साथ अपना कर्तव्य निभा रहे हैं. ताकि लोगों को किसी प्रकार की कोई तकलीफ न हो.

सबसे जरूरी कर्तव्य
फिरोजाबाद के रहने वाले सकरावा चौकी इंचार्ज मुकेश राणा अपने घर परिवार से दूर हैं, लेकिन लॉकडाउन में लोगों से बार-बार घरों से बाहर न निकलने की अपील कर रहे हैं. जिससे लोगों को इस बीमारी से बचाया जा सके. मुकेश राणा का कहना है कि इस समय हमारी यह अपील हमारे परिवार से भी जरूरी है.

फोन पर ही हालचाल
मूलरूप से मुरादाबाद के रहने वाले उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार जो एक फोन कॉल पर लोगों को मिलाने का काम कर रहे हैं. उन्हें हर सुविधा मुहैया कराने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, खुद अपने परिवार वालों का हाल चाल फोन से ले रहे हैं. प्रदीप कुमार का कहना है कि पहले देश ही उनका परिवार है.

हिम्मत से डटे रहना
जिला बागपत के रहने वाले दौलताबाद चौकी इंचार्ज मोहम्मद राशिद इन दिनों पूरी लगन के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं. इनका कहना है कि हिम्मत के साथ फर्ज निभाने की ताकत हो, तो बड़े से बड़ा काम आसानी से किया जा सकता है. कोई भी परिस्थिति कठिन नहीं होती है. अगर हम हिम्मत से डटे रहें, तो हर स्थित में जीत हासिल कर सकते हैं.

कन्नौज: देश-दुनिया में फैली कोरोना महामारी से चारों तरफ लोग परेशान हैं. हर किसी को अपनी और अपनों की चिंता सता रही है. हर कोई अपनों को इस संक्रमण से बचाने की कोशिश में लगा है. वहीं, कोरोना वॉरियर पुलिसकर्मी अपनों की चिंता छोड़ कर्तव्य का निर्वहन कर दूसरों की सेवा में लगे हुए हैं. कोरोना को हराने के लिए दिनरात एक किए हुए हैं.

लोगों को न हो तकलीफ
सौरिख थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह का कहना है कि इस समय हमारी थोड़ी सी चूक सभी को बड़ी मुसीबत में डाल सकती है. इसलिए हम सबकुछ भूलकर अपनी टीम के साथ अपना कर्तव्य निभा रहे हैं. ताकि लोगों को किसी प्रकार की कोई तकलीफ न हो.

सबसे जरूरी कर्तव्य
फिरोजाबाद के रहने वाले सकरावा चौकी इंचार्ज मुकेश राणा अपने घर परिवार से दूर हैं, लेकिन लॉकडाउन में लोगों से बार-बार घरों से बाहर न निकलने की अपील कर रहे हैं. जिससे लोगों को इस बीमारी से बचाया जा सके. मुकेश राणा का कहना है कि इस समय हमारी यह अपील हमारे परिवार से भी जरूरी है.

फोन पर ही हालचाल
मूलरूप से मुरादाबाद के रहने वाले उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार जो एक फोन कॉल पर लोगों को मिलाने का काम कर रहे हैं. उन्हें हर सुविधा मुहैया कराने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, खुद अपने परिवार वालों का हाल चाल फोन से ले रहे हैं. प्रदीप कुमार का कहना है कि पहले देश ही उनका परिवार है.

हिम्मत से डटे रहना
जिला बागपत के रहने वाले दौलताबाद चौकी इंचार्ज मोहम्मद राशिद इन दिनों पूरी लगन के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं. इनका कहना है कि हिम्मत के साथ फर्ज निभाने की ताकत हो, तो बड़े से बड़ा काम आसानी से किया जा सकता है. कोई भी परिस्थिति कठिन नहीं होती है. अगर हम हिम्मत से डटे रहें, तो हर स्थित में जीत हासिल कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.