कन्नौज: शहर की मक्का मस्जिद में छिपे सभी 11 जमातियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. मस्जिद में छिपे जमातियों को पकड़ने के बाद से इत्र नगरी के लोगों में कोरोना को लेकर भय व्याप्त था. जिले के आला अधिकारी भी परेशान थे. सभी 11 जमातियों के सैम्पल जांच के लिए लखनऊ भेजे गए थे, जिनमें से 4 लोगों की जांच रिपोर्ट पहले ही निगेटिव आ चुकी थी, जबकि 7 अन्य के सैम्पल फेल हो गए थे. इन सात लोगों के सैम्पल दोबारा फिर जांच के लिए लखनऊ भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट मंगलवार को प्रशासन को मिल गई, जो कि निगेटिव है.
निजामुद्दीन मरकज से देश के अलग-अलग प्रान्तों में पहुंचे जमातियों के कारण कोरोना भले ही तेजी से फैल गया हो, लेकिन कन्नौज शहर की मक्का मस्जिद में छिपे सभी 11 जमातियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है.
मामले की जानकारी देते हुए सीएमओ डॉ. कृष्ण स्वरूप ने बताया कि जिस तरह से जमातियों की अन्य जिलों में पॉजिटिव रिपोर्ट आ रही थी, उसको देखते हुए कन्नौज में मिले जमातियों की वजह से चिंताजनक स्थिति बनी हुई थी. अब इनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. हालांकि इनके बावजूद लोगों को पूरी सावधानी बरतनी होगी और सामूहिक तौर पर कोरोना के खिलाफ जंग लड़नी होगी.
ये भी पढ़ें- सांसदों पर निर्णय के बाद विधायकों के वेतन में कटौती कर सकती है योगी सरकार