कन्नौज: जिले के डाक बंगला रोड के रहने वाले शख्स की एक दिन पहले ही कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी. वहीं बुधवार देर शाम इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मरीज तिर्वा क्रासिंग पर दुकान चलाता था. वह कुछ समय पहले ही कैंसर से पीड़ित हो गया था.
ऐसे में उसको इलाज के लिए तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था. जहां कोरोना जांच के लिए सैम्पल लिया गया तो वह कोरोना पॉजिटिव निकले. मंगलवार को ही उनकी जांच रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को मिली. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए कानपुर रेफर कर दिया गया था. वहीं बुधवार शाम को उनके निधन की जानकारी मिलते ही शोक की लहर दौड़ गई.
इस मामले की जानकारी के लिए जब कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ. केसी राय से सम्पर्क किया तो उन्होंने भी मौत की जानकारी होने से इनकार कर दिया. हालांकि उन्होंने यह जरूर बताया कि मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वह कैंसर और डायबिटीज जैसी बीमारियों से भी जूझ रहे थे. जिस कारण राजकीय मेडिकल कॉलेज से उन्हें कानपुर रेफर किया गया था. हो सकता है कि कैंसर या डायबिटीज से मौत हुई हो.