ETV Bharat / state

तालग्राम थाना प्रभारी को हटाने के लिए रची गई थी ये साजिश, मास्टरमाइंड व साथी गिरफ्तार - मंदिर में प्रतिबंधित पशु का कटा हुआ सिर

कन्नौज में 16 जुलाई को हनुमान मंदिर में बने हवन कुंड के पास प्रतिबंधित पशु का कटा सिर मिला था. घटना के करीब 26 दिन बाद साम्प्रदायिक बवाल के मास्टर माइंड व उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

साम्प्रदायिक बवाल की साजिश
साम्प्रदायिक बवाल की साजिश
author img

By

Published : Aug 13, 2022, 10:00 PM IST

कन्नौज: तालग्राम थाना क्षेत्र के रसूलाबाद गांव में पिछले महीने की 16 जुलाई को हनुमान मंदिर में बने हवन कुंड के पास प्रतिबंधित पशु का कटा सिर मिला था. घटना के करीब 26 दिन बाद साम्प्रदायिक बवाल के मास्टर माइंड व उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि साम्प्रदायिक बवाल के मास्टर माइंड चंचल त्रिपाठी ने तत्कालीन थाना प्रभारी को हटवाने के लिए साजिश रची थी. दलाली में रोड़ा बनने पर मास्टर माइंड ने बवाल की पटकथा लिखी थी. पुलिस अब तक करीब 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

दरअसल बीते 16 जुलाई को तालग्राम थाना क्षेत्र के रसूलाबाद गांव में स्थित हनुमान मंदिर परिसर(Hanuman temple located in Rasulabad village) में बने हवन कुंड के पास प्रतिबंधित पशु का कटा हुआ सिर, कुल्हाड़ी व खाल रखी मिली थी. जिसके बाद सांप्रदायिक बवाल भड़क गया था. आक्रोशित लोगों ने सड़क किनारे की दुकानों में आग जनी व मस्जिद में तोड़फोड़ कर दी थी. साथ ही अराजकतत्वों ने मूर्ति भी क्षतिग्रस्त कर दी थी. जिसके बाद शासन ने तत्कालीन डीएम राकेश कुमार मिश्रा, एसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव को हटा दिया था. साथ ही तालग्राम थाना प्रभारी हरिश्याम सिंह को निलंबित कर दिया गया था. घटना के करीब 26 दिन बाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने सांप्रदायिक बवाल की साजिश रचने वाले मास्टरमाइंड रनवा गांव निवासी चंचल त्रिपाठी व उसके साथी रसूलाबाद गांव निवासी मंसूर को गिरफ्तार कर लिया है. मंसूर की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल की गई तीन छुरी, एक कुल्हाड़ी व एक गड़ासा बरामद कर लिया है.

यह भी पढ़ें:ईटीवी भारत की खबर का असर- पशु चिकित्सक के खिलाफ शासन को भेजी गई रिपोर्ट


तालग्राम थाना पुलिस के मुताबिक पूछताछ में मंसूर ने बताया कि चंचल त्रिपाठी ने उसको दस हजार रुपए देकर मंदिर में प्रतिबंधित पशु का कटा हुआ सिर(severed head of a banned animal in temple) रखवाया था. मास्टरमाइंट चंचल की तत्कालीन थाना प्रभारी हरि श्याम से अनबन चल रही थी. दलाली को लेकर थाना प्रभारी से उसका विवाद चल रहा था. मास्टर माइंड ने सोशल मीडिया पर थाना प्रभारी को हटवाने के लिए आत्मदाह की धमकी दी थी. साथ ही उनके ऊपर जातिवाद के आरोप भी लगाए थे. पुलिस अब तक 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

कन्नौज: तालग्राम थाना क्षेत्र के रसूलाबाद गांव में पिछले महीने की 16 जुलाई को हनुमान मंदिर में बने हवन कुंड के पास प्रतिबंधित पशु का कटा सिर मिला था. घटना के करीब 26 दिन बाद साम्प्रदायिक बवाल के मास्टर माइंड व उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि साम्प्रदायिक बवाल के मास्टर माइंड चंचल त्रिपाठी ने तत्कालीन थाना प्रभारी को हटवाने के लिए साजिश रची थी. दलाली में रोड़ा बनने पर मास्टर माइंड ने बवाल की पटकथा लिखी थी. पुलिस अब तक करीब 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

दरअसल बीते 16 जुलाई को तालग्राम थाना क्षेत्र के रसूलाबाद गांव में स्थित हनुमान मंदिर परिसर(Hanuman temple located in Rasulabad village) में बने हवन कुंड के पास प्रतिबंधित पशु का कटा हुआ सिर, कुल्हाड़ी व खाल रखी मिली थी. जिसके बाद सांप्रदायिक बवाल भड़क गया था. आक्रोशित लोगों ने सड़क किनारे की दुकानों में आग जनी व मस्जिद में तोड़फोड़ कर दी थी. साथ ही अराजकतत्वों ने मूर्ति भी क्षतिग्रस्त कर दी थी. जिसके बाद शासन ने तत्कालीन डीएम राकेश कुमार मिश्रा, एसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव को हटा दिया था. साथ ही तालग्राम थाना प्रभारी हरिश्याम सिंह को निलंबित कर दिया गया था. घटना के करीब 26 दिन बाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने सांप्रदायिक बवाल की साजिश रचने वाले मास्टरमाइंड रनवा गांव निवासी चंचल त्रिपाठी व उसके साथी रसूलाबाद गांव निवासी मंसूर को गिरफ्तार कर लिया है. मंसूर की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल की गई तीन छुरी, एक कुल्हाड़ी व एक गड़ासा बरामद कर लिया है.

यह भी पढ़ें:ईटीवी भारत की खबर का असर- पशु चिकित्सक के खिलाफ शासन को भेजी गई रिपोर्ट


तालग्राम थाना पुलिस के मुताबिक पूछताछ में मंसूर ने बताया कि चंचल त्रिपाठी ने उसको दस हजार रुपए देकर मंदिर में प्रतिबंधित पशु का कटा हुआ सिर(severed head of a banned animal in temple) रखवाया था. मास्टरमाइंट चंचल की तत्कालीन थाना प्रभारी हरि श्याम से अनबन चल रही थी. दलाली को लेकर थाना प्रभारी से उसका विवाद चल रहा था. मास्टर माइंड ने सोशल मीडिया पर थाना प्रभारी को हटवाने के लिए आत्मदाह की धमकी दी थी. साथ ही उनके ऊपर जातिवाद के आरोप भी लगाए थे. पुलिस अब तक 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.