कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के अहमदीटेला में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे व लात-घूंसे चले. मारपीट में महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस ने मामले जांच शुरू कर दी है. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल, सदर कोतवाली क्षेत्र के अहमदीटोला मोहल्ले में साबिहे आलम का मोहल्ले के ही अफरोज से पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया. विवाद होने पर दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे व लात-घूंसे चले. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस हरकत में आ गई. वीडिये के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
अहमदीटोला निवासी राहत अंजुम पत्नी साहिबे आलम ने सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है. आरोप लगाया है कि वह देर शाम अपने घर में मौजूद थी. उसका पति साहिबे आलम घर की ओर आ रहा था. इसी दौरान पुरानी रंजिश को लेकर मोहल्ले के ही अफरोज, चांद बाबू, खुर्शीद, मोहिद व जीशान, दिलशाद ने उसके घर पर हमला कर दिया. आरोप लगाया कि घर के अंदर घुसकर महिलाओं को भी जमकर पीटा.
दबंगों ने साबिर व उनकी गर्भवती बेटी आयशा को भी मारा पीटा. वहीं दूसरे पक्ष से मुजीब ने दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि वह अपने घर जा रहा था. तभी मोहल्ले के साहिबे आलम, आबिद, राजिक, इरशाद, तौहिद, एहसन, शोएब हसन, मुस्तेहसन ने पुरानी रंजिश में हमला बोल दिया. एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. पुलिस वीडियो के आधार पर जांच-पड़ताल में जुटी है.